- गत 11 मार्च को डा. राजवीर सिंह पर किया था बदमाशों ने हमला
- इस मामले में डा. आरती के खिलाफ दौराला थाने पर दर्ज हुई रिपोर्ट
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति डा. आरके मित्तल ने आरती को सस्पेंड कर दिया है। जिसका आदेश सोमवार को जारी किया गया है। डीन की कुर्सी को लेकर डा. आरती ने डा. राजवीर सिंह पर हमला कराया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उधर, पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में डीन डा. राजवीर सिंह पर हुए हमले के मामले में कुलपति ने आखिरकार कार्रवाई करते हुए करीब एक महीने बाद वेटनरी कॉलेज की प्रो. डा. आरती भटेले को सस्पेंड कर दिया है। डा. राजवीर सिंह पर हमले के मामले में दौराला थाने पर आरती भटेले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
लगातार पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस ने भटेले के प्रेमी समेत तीन को जेल भेज दिया है। कुलपति डा. आरके मित्तल के निर्देश पर भटेले को सस्पेंड कर दिया गया है और कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय से उन्हें अटैच किया गया है। उन्होंने दौराला थाने पर दर्ज हुए उनके खिलाफ मुकदमे व अन्य सूचनाओं को छिपाया था।
जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। कुलपति डा. आरके मित्तल का कहना है कि डा. आरती के खिलाफ दौराला थाने पर मुकदमा दर्ज है। वह विश्वविद्यालय से गायब है। सभी बिंदुओं को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।
कमेटी करेगी जांच
डा. राजवीर सिंह पर हुए हमले के मामले में कुलपति डा. आरके मित्तल ने तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है। यह कमेटी इस प्रकरण की जांच करेगी और जांच करने के बाद रिपोर्ट कुलपति को देगी। कमेटी में प्रो. शमशेर को चेयरमैन बनाया गया है। वे दो अन्य सदस्य भी शामिल किए गए हैं। कृषि विश्वविद्यालय में अब तक का सबसे हाइप्रोफाइल मामला है। जिसकी गूंज मेरठ ही नहीं लखनऊ तक पहुंच गई थी। कमेटी को कुलपति ने निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर रिपोर्ट।