जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिलों पर राज करते हैं। जहां इस वक्त विक्की अपनी आगामी फिल्म को लेकर बहुत चर्चाओं में बने हुए हैं। तो वहीं अभिनेता आज अपना 36 व जन्मदिन भी मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर सबुह से ही सोशल मीडिया पर फैंस और उनके चाहने वाले विक्की को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने अपनी अधूरी ख्वाहिश के बारे में खुलकर बातचीत भी की है। तो चलिए जानते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा..
विक्की ने नेगेटिव किरदार के लिए जताई इच्छा
एक्टर विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”मैं नेगेटिव किरदार जरूर निभाना चाहूंगा। मुझे ऐसे किरदार करना अच्छा लगेगा क्योंकि ऐसे किरदारों में बहुत कुछ करने के लिए होता है। आगे विक्की ने कहा, ”मुझे नहीं पता यह कब होगा लेकिन मैं नेगेटिव किरदार को जरूर करना चाहूंगा।” विक्की के फैंस भी इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं क्योंकि वह भी अपने अभिनेता को हर तरह के रोल में देखने की इच्छा रखते हैं।
सोशल मीडिया पर सुबह से ही मिल रही बधाई
आज विक्की कौशल का जन्मदिन है। ऐसे में सुबह से ही उनको जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में विककी के छोटे भाई सनी कौशल ने अपने भाई के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट साझा किया है। सनी ने कुछ ही घंटों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विक्की की दो तस्वीरें साझा की हैं साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।
बचपन की तस्वीर में विक्की बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है, साथ ही उनके चेहरे पर बड़ी सी खिलखिलाती स्माइल दिख रही है। सनी कौशल ने पोस्ट में लिखा, ”36 सालों में ज्यादा तो कुछ नहीं बदला है… हैप्पी बर्थ डे क्यूटी।”
व्रकफ्रंर्ट की बात करें तो?
विक्की कौशल ने हाल में फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसके अलावा विक्की ‘बैड न्यूज’ में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे।