Wednesday, January 1, 2025
- Advertisement -

लाश ठिकाने लगाने के वीडियो से खुली हत्या की वारदात

  • दोस्ती में दगा देकर किया कत्ल, दो भेजे गए जेल

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: बहजादका के युवक की हत्या करके शव दबाने के दौरान बनाए गए वीडियो ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व बाइक बरामद करते हुए दो आरोपियों को इस केस में जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम बहजादका निवासी उत्तमवीर पुत्र स्व अजय की गांव के ही उसके दोस्त अक्षय पुत्र जीतेंद्र निवासी ने अपने साथी शुभम पुत्र बहादुर सिंह के साथ मिलकर कई दिन पूर्व जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मृतक की लाश को ग्राम झिंझाडपुर जाने वाले रास्ते स्थित श्मशान घाट के पास ज़मीन में दफन कर दिया था। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद लाश दबाने का वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने गत 14 सितंबर को यह वीडियो को एक अन्य साथी को दिखा दिया गया।

बताया गया है कि उसने ही उत्तम वीर के परिजनों को घटना की विस्तार से जानकारी दे दी। तब जाकर हरकत में आए पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने घटना की सूचना देने वाले जयसिंहपुर निवासी आकाश साहित तीन लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने तीनों लोगों को उठा लिया लेकिन इस मामले में पुलिस ने ग्राम खेड़ी मनिहार निवासी शुभम तथा बहजादका निवासी अक्षय को ही जेल भेजा है।

बताया गया है कि अक्षय अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ़ तमाम शिकायतें हैं लेकिन अभिलेखों में दर्ज नहीं है पुलिस का कहना है कि वारदात को दो आरोपियों ने ही अंजाम दिया है। तीसरे आरोपी आकाश की नामजदगी संदिग्ध है। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

थाना प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा तथा बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rule Changed: नए साल पर होंगे ये बदलाव,यहां जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर और कहां मिलेगी राहत?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रेमचंद की गाय

उन दिनों प्रसिद्ध उपन्यास-लेखक मुंशी प्रेमचंद गोरखपुर में अध्यापक...

नए साल में और बढ़ेगा तकनीक का दायरा

वर्ष 2025 के बारे में चाहे किसी ने आशावादी...

केन बेतवा नदी जोड़ का गणित

लगभग 44 साल लगे नदियों को जोड़ने की संकल्पना...

हिंडन का जल स्तर बढ़ने से हजार बीघा फसल जल मग्न

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: हिंडन नदी का अचानक जल...
spot_imgspot_img