- सभासद पति ने दी आत्मदाह की चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आयोजित आमसभा में गत दिनों रामलीला कमेटी के प्रधान बने सभासद पति ने एक वीडियो में आत्मदाह करने की धमकी देकर लोगों को चौंका दिया। वीडियो में कस्बे के एक व्यक्ति पर रामलीला कमेटी का अध्यक्ष पद छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोहित तोमर को रामलीला कमेटी का प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया था। वह इस बार दोबारा प्रधान बने थे। नगर पंचायत की सभासद के पति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके कहा है कि वह दलित समाज से है, इसलिए सवर्ण समाज के कुछ लोगों को रामलीला कमेटी के प्रधान पद पर वह बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
कमेटी में वह दोबारा निर्वाचित हुआ है। पीड़ित ने नगर के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर प्रधान पद छोड़ने का दबाव बना रहा है। लगातार दबाव बनाए जाने से वह काफी आहत है। जारी वीडियो में पीड़ित ने कहा है कि यदि उस पर दबाव बनाए जाने का सिलसिला बंद नहीं हुआ तो वह रामलीला ग्राउंड में ही आत्मदाह कर लेगा। यह वीडियो अपलोड होने पर लोगों में सनसनी फैल गई है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल जनवाणी न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी वीडियो/आडियो की पुष्टि नहीं करता है।