- गांव डांगरौल में बिजली चोरी पर कार्यवाही को पहुंची थी टीम
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: शनिवार की सुबह के समय एसडीओ के नेतृत्व में विद्युत विभाग विजिलेंस की टीम संयुक्त रूप से विद्युत चोरी, बकाया वसूलने के लिए गांव डांगरोल में छापेमारी के लिए पहुंची।। गांव में टीम की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जैसे ही टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो रालोद नेता राजन जावला समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
बताया कि टीम बिना किसी के परमिशन के घरों में व दीवारों पर चढ़ कर अवैध तरीके से चेकिंग कर रही है। जिस पर ग्रामीणों ने टीम का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना कि जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ बड़ी पंचायत आयोजित की जाएगी व जब तक गन्ना भुगतान नहीं होगा जब तक कोई भी किसान मजदूर बिजली का बिल जमा नहीं करेगा। ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते टीम को बिना कार्रवाई के मौके से लौटना पड़ा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1