Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliविजेंद्र चौथी बार जिला बार अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित

विजेंद्र चौथी बार जिला बार अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित

- Advertisement -

सतेंद्र महासचिव निर्वाचित, दिलशाद निर्विरोध कोषाध्यक्ष, 188 अधिवक्ताओं में से 178 ने किया मताधिकार का प्रयोग

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित जिला बार भवन में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। चुनाव में 188 अधिवक्ता मतदाताओं में से 178 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर चंद्रभान सिंह एडवोकेट ने 64 मत और विजेंद्र कुमार एडवोकेट ने 113 मत प्राप्त कर 49 मतों से बिजय हासिल की। महासचिव पद पर सतेंद्र शर्मा एडवोकेट ने 91 मत व जगदेव सिंह एडवोकेट ने 84 मत वोट प्राप्त कर 07 वोट से जीत हासिल की। 01 नोटा व 01 वोट निरस्त हुई।

उपाध्यक्ष पद पर रूपेश कुमार एडवोकेट द्वारा चुनाव न लड़ने के कारण नीलम पुरी एडवोकेट को विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक दो पदों के लिए चुनाव में महेंद्र सैनी एडवोकेट को 108 वोट, राकेश पाल एडवोकेट को 90 वोट तथा मुकेश कुमार एडवोकेट को 80 वोट प्राप्त हुई। इस प्रकार से महेंद्र सैनी एडवोकेट व राकेश पाल एडवोकेट को विजयी घोषित किया गया। सहसचिव प्रशासन पद के लिए प्रदीप कुमार चौहान एडवोकेट को 92 वोट लेकर प्रतिद्वंदी कृष्णदत्त शर्मा एडवोकेट 85 वोट पर 07 मतों से विजय प्राप्त की। सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए सत्यपाल कश्यप एडवोकेट को 71 वोट मिले जबकि विपिन सैनी एडवोकेट को 100 मत प्राप्त किए 29 मतों से जीत हासिल की। 2 वोट नोटा व 3 मत निरस्त हुए।

कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ट 6 पदों के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव में थे जिनमें से सचिन गर्ग, राजीव वशिष्ठ द्वारा चुनाव न लड़ने का निर्णिय लिया। आस मौहम्मद एडवोकेट को 55, दिग्विजय सिंह एडवोकेट को 135, मोहित मलिक एडवोकेट को 90, प्रवीण कुमार एडवोकेट को 111, प्रशान्त कश्यप एडवोकेट को 97, पप्पू डाबरा एडवोकेट को 66, राजीव वशिष्ठ एडवोकेट को 34, राजकुमार एडवोकेट को 69, सचिन गर्ग एडवोकेट को 22, सत्यांशु वर्मा एडवोकेट को 90, वसील अजहर एडवोकेट को 97 व 1 वोट निरस्त हुई।

इस प्रकार से दिग्विजय सिंह एडवोकेट, प्रवीण कुमार एडवोकेट, वसील अजहर एडवोकेट, प्रशान्त कश्यप एडवोकेट, सत्यांशु वर्मा एडवोकेट, मोहित मलिक एडवोकेट को विजयी घोषित किया गया। मतगणना के पश्चात सभी अधिवक्ताओं ने विजयी उम्मीदवारों को फूलमाला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन सत्यपाल सिंह बालियान एडवोकेट, पवन सैनी एडवोकेट, संजय शर्मा एडवोकेट, मुकेश कुमार गर्ग एडवोकेट, रतन सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे।

ये अधिवक्ता हुए निर्विरोध निर्वाचित

शामली: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर दिलशाद एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। सहसचिव प्रकाशन के लिए ठाकुर प्रताप सिंह राठौर को निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ 6 पदों के लिए मात्र दो नामांकन श्रीपाल बालियान एडवोकेट व धर्मवीर सिंह एडवोकेट के प्राप्त होने उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम के लिए सन्नी कुमार एडवोकेट व अंशुल गर्ग एडवोकेट को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments