- कोहरे में दृश्यता बनाए रखने के लिए अभियान, यातायात नियमों के उल्लंघन पर 182 के चालान
जनवाणी संवाददाता |
शामली: पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देश पर शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा यातायात प्रभारी संजय राणा के निर्देशन में घने कोहरे के दृष्टिगत ट्रैक्टर ट्रॉली, भैंसा बुग्गी, घोड़ा तांगा और ई-रिक्शा अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई। यातायात प्रभारी संजय राणा ने बताया कि सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है। ट्रैक्टर ट्रॉली, भैंसा बुग्गी, घोड़ा तांगा और ई-रिक्शा वाहनों पर विजिब्लिटी बनाए रखने के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। इस दौरान मुजफ्फरनगर रोड, सहारनपुर रोड व मिल रोड पर वाहनों पर टेप लगाई गई।
इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट 127, बिना सीट बेल्ट 33, तीन सवारी 09, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने पर एक, नो पार्किंग मे ं वाहन खडा करने पर एक, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 06, मालवाहक वाहन 01, रॉन्ग साइड 01, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 03 समेत कुल 182 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।