नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिनों अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी पोस्ट पर सन्यास लेने की खबर से खलबली मचा है। वहीं, इस खबर को सुन एक्टर के फैंस को भी काफी निराश हुई है। जिसके बाद अब विक्रांत ने सन्यास की खबरों पर यूटर्न मार दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि, वह अभिनय की दुनिया से संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान का कई लोगों ने गलत मतलब निकाला है।
‘रिटायरमेंट’ पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी
हाल ही में विक्रांत ने कहा कि उनका इरादा रिटायरमेंट लेना नहीं था बल्कि इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना था। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में विक्रांत ने सोमवार को वायरल हुए ‘रिटायरमेंट’ पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साझा किया है कि उनका अभिनय की दुनिया से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहते हैं।
मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं बस थक गया हूं
विक्रांत मैसी ने साफ किया, ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। बस थक गया हूं। एक लंबे ब्रेक की जरूरत है।’ विक्रांत ने कहा, ‘घर की याद आ रही है और स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पोस्ट का गलत मतलब निकाला।’
दअरसल,इस बीच, विक्रांत ने सोमवार शाम संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में अपनी नवीनतम फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में भाग लिया। यह उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने फिल्म के बारे में बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसदों के साथ फिल्म देखने को लेकर चर्चा की। हालांकि, उन्होंने फिल्में छोड़ने के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया।