Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकिसानों की सुविधा को ग्रामवार गन्ना सट्टा का प्रदर्शन

किसानों की सुविधा को ग्रामवार गन्ना सट्टा का प्रदर्शन

- Advertisement -
  • किसान जानकारी का मिलान सट्टा प्रदर्शन में करें: डीसीओ
  • सदस्य बनने के लिए 30 जून तक किसानों को प्रशिक्षण

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि किसान सर्वेक्षण के समय प्राप्त सर्वे स्लिप से अपने गन्ना क्षेत्रफल एवं सट्टा यथा गाटा संख्या, मोबाइल नम्बर, पौधा, पेड़ी प्रजाति, प्लाट, कृषि योग्य भूमि, आधार संख्या, बैंक अकाउंट, गन्ना क्षेत्रफल, वर्षवार गन्ना आपूर्ति, बेसिक कोटा, साधन इत्यादि का मिलान अवश्य कर लें। साथ ही, मिलान के उपरांत अपने हस्ताक्षर, अंगूठा निशानी तथा मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित कर दें। किसान अपने भूमि से सम्बंधी खतौनी गाटा में अंश व क्षेत्रफल अवश्य दर्ज करा दें।

साथ ही, आगामी 30 अगस्त तक अपने गन्ना सर्वेक्षण, सट्टा संबंधी संशोधन अवश्य करा लें। इसके बाद आगामी पेराई सत्र 2022-23 के लिए प्रत्येक माह में एक बार ही संशोधन अनुमन्य होगा।
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद की सहकारी गन्ना समितियों की सदस्यता के लिए किसान 30 सितंबर तक सदस्य बन सकते हैं। इसके लिए आगामी 30 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर प्रशिक्षित कर्मचरियों द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह आनलाईन सदस्य स्वयं बन सकें और अपना आॅनलाईन घोषणा पत्र भी स्वयं भर सकें। यदि किसान घोषणा पत्र नहीं भरता है तो आगामी पेराई सत्र में सट्टा संचालित नहीं होगा।
जनपद के सभी चीनी मिलों, समितियों, गन्ना विकास परिषदों, जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय में किसानों के लिए हेल्पडेस्क बनाई गई है, जिस पर किसानों को नए सदस्य के लिए आनलाइन सदस्यता और आनलाइन घोषणा-पत्र भरने की व्यवस्था की जा रही है जोकि नि:शुल्क रहेगी। आनलाइन सदस्य बनने के लिए पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। समिति में आवेदन के साथ किसान द्वारा राजस्व खतौनी,फाटो पहचान पत्र,बैंक पासबुक फोटो, तथा क्षेत्रफल आदि उपलब्ध कराया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments