Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

रंजिश के चलते ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

  • बड़ौत कोतवाली के लुहारी गांव में राशन डीलर समेत दो पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता | 

बड़ौत: कोतवाली क्षेत्र में 24 घन्टे के भीतर एक और मर्डर ने पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। घर से बुलाकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव कोताना मार्ग पर फेंक दिया। आने-जाने वाले लोगों ने देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

लुहारी गांव निवासी मृतक जितेंद्र पुत्र वेदप्रकाश(46) किसानी के अलावा क्षेत्र में किसानों से गेंहू खरीदने का भी काम करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात्रि मृतक जितेंद्र का दोस्त उसे बुलाकर ले गया था। लेकिन देर रात तक जितेंद्र घर वापस नहीं लौटा। इस दौरान लुहारी-कोताना मार्ग से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों को गोली लगा शव पडा दिखा।उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बड़ौत कोतवाली पुलिस मौके पहुंची।

घटना की सूचना पर एएसपी मनीष मिश्रा, सीओ भदोरिया भी मौके पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि फिलहाल हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इसकी जांच की जा रही है।

24 घंटों में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में यह दूसरा मर्डर है। गत दिवस भी मलकपुर गांव में एक युवक की गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसका शव भी रास्ते पर फेंक दिया गया था। इस मामले में मृतक के भाई सुरेंद्र ने गांव के ही राशन डीलत्र जितेंद्र पुत्र महक सिंह व आनंद पुत्र राजवीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img