जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 बिनौली के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर ग्रामीणों की जागरूक किया।
रैली का शुभारंभ बीईओ डॉ. बिजेंद्र कुमार ने विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में छात्र छात्राओं ने बैनर, पोस्टर, तख्ती व नारों के द्वारा ग्रामीणों को बच्चों का नामांकन कराने के लिए जागरूक किया। रैली गांव के मुख्य बाजार बस स्टैंड से होकर वापस विद्यालय में आकर सम्पन्न हुई।
रैली में प्रधानाध्यापक शशि भूषण शर्मा, संगीता, बिजेन्द्री आदि का सहयोग रहा। वही दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक मे नामांकन मेले का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान पति उपेंद्र धामा ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान ग्रामीणों को विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करने के लिए जागरूक भी किया गया। इस दौरान प्रथम कक्षा में 17 बच्चों का नामांकन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका कविता सिंह, रेनू पंवार, विनय कुमार, मीनू ढाका, दिव्या,रचना, आदि मोजूद रहे।