- पृथ्वी दिवस पर कराई प्रतियोगिता
जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: अर्थ डे ( पृथ्वी दिवस) के अवसर पर शुक्रवार को बरनावा के कम्पोजिट विद्यालय में चित्रकला व क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मनमोहक चित्रकारी कर प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर
प्रकृति को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के मनमोहक चित्रकारी की। साथ ही बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में शिक्षकों के प्रश्नों ने उत्तर दिए। चित्रकारी में नाजिया प्रथम, अफसा द्वतीय, उजमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में सचिन प्रथम, वैभव द्वतीय, सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।
उन्होंने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में सहायक अध्यापक शालू सिंह, रुचि शर्मा, शकीला मलिक आदि उपस्थित रही।