जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक का 24 घंटे बाद भी कोई पता न लगने पर गुस्साए ग्रामीणों ने कोतवाली पर प्रदर्शन करते हुए युवक को तलाश किए जाने की मांग की ग्राम इस्माइलपुर निवासी राजकुमार सैनी पुत्र शेर सिंह सैनी बुधवार को घर से ट्यूबवेल चलाने की बात कह कर गया था ।राजकुमार शाम तक कोई जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई।
परिजन उसकी तलाश करते हुए ट्यूबेल पर पहुंचे लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। राजकुमार के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाने का पता लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उसके खेत पर पहुंच गए । ग्रामीणों ने रात में गायब हुए राजकुमार की तलाश की कोई पता न लगने पर वह घर लौट आए। गुरुवार की सुबह फिर से ग्रामीण व उसके परिजन तलाश में लग गए कोई लेकिन उसका कोई पता नही लगा।
युवक के पिता ने स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दे दी थी ।शाम लगभग 7 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर युवक की तलाश न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। थानाध्यक्ष पंकज तोमर ने घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सूत्र हाथ लगने की बात कहते हुए जल्दी ही गायब युवक का पता लगा लिए जाने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कर घर भेजा।