लखनऊ, भाषा: अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि सुरेश रैना को इसमें जगह नहीं दी गई है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आगामी 20 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होने जा रहे एकदिवसीय मुकाबलों वाले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम घोषित कर दी गयी है। भुवनेश्वर के साथ करण शर्मा उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कमान प्रियम गर्ग से लेकर अनुभवी भुवनेश्वर को सौंपी गई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1