जनवाणी संवाददाता |
पुरकाजी: ग्राम मेघा चंदन में सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत काऊ सेंचुरी योजना के तहत गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है जिसके तहत करीब 800 बीघा जमीन में यह निर्माण होगा ग्रामीणों का कहना यह है कि लगभग 40 गरीब किसानों के इस में पट्टे हैं जिसके तहत अगर यहां पर गौशाला बनती है तो उनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी इसी बात को लेकर 17 जनवरी से वहां 24 घंटे धरना प्रदर्शन चल रहा है जहां दर्जनों लोग हर समय मौजूद है तथा महिलाएं भी धरने में मौजूद है ग्रामीणों का आरोप है अधिकारीगण कह रहे हैं कि यह जो करीब 40 पट्टे दिए गए थे यह निरस्त हो चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है उन्होंने इस जमीन पर लोन भी लिया हुआ है जिसे उनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी आज इसी बात को लेकर पुरकाजी विधायक अनिल कुमार धरना स्थल पर पहुंच जहां उन्होंने पहुंचकर कहा कि वह अधिकारियों से बात कर रहे हैं तथा जल्दी इसमें किसानों की जमीन को बचाया जाएगा विधायक विधायक अनिल कुमार ने कहा कि करीब 800 बीघे में यह काऊ सेंचुरी क्षेत्र में गौशाला बनाई जा रही है जिसमें जो जमीन सही है पट्टे नहीं है उस जमीन पर गांव वालों को कोई एतराज नहीं लेकिन जहां 40 पट्टे कटे हुए हैं इससे शोषित गरीब दलित परिवारों के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी सरकार को इस पर दोबारा निर्णय करके एक बीच का रास्ता निकालना चाहिए, जिससे गांव वालों को उनका हक मिल सके।
धरना स्थल पर पूर्व प्रधान ओम सिंह, अनुज, महेश, नीरज, धीर सिंह, राज सिंह, ओमपाल, नेपाल सिंह, राजकुमार आदि शामिल रहे।