- एसडीओ ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर धरना कराया खत्म
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: क्षेत्र के गांव मुंडेट खादर स्थित बिजलीघर पर किसानों ने विद्युत विभाग द्वारा ट्यूबवैल पर लगाए गए मीटर उतार कर जमा कर दिए और धरने पर बैठ गए। बाद में विद्युत वि•ााग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा किसानों को समझा कर धरना समाप्त करने का अपील की।
शनिवार को मुंडेट खादर बिजलीघर पर तैनात जेई व कर्मचारियों ने गांव लव्वा दाउदपुर में ट्यूबवैलों पर विद्युत मीटर लगा दिए। जिसकी सूचना गांव वालों को मिलते ही ग्रामीणों ने मीटर उतार कर मुंडेट खादर बिजलीघर पर धरने पर बैठ गए। बाद में विद्युत विभाग के एसडीओ अनिल कुमार किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने मीटर लगाने का विरोध किया तथा विभाग द्वरा लगाए हुए मीटर वापस सौंप दिए। किसानों ने कहा कि किसी भी कीमत पर मीटर नहीं लगाने देंगे। एसडीओ अनिल कुमार ने किसानों की बात अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया।
धरना प्रदर्शन करने वालों में शुभम राणा, सोनू, इसम, जितेंद्र, गोपाल, कुलदीप, दिलावर, यशपाल आदि शामिल रहे।