जनवाणी संवाददाता |
हापुड़: पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को कोविड के नियमों का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कानून का चाबुक चलाते हुए जुर्माना वसूल किया है। वहीं बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई।
थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भीतर कोविड सम्बन्धी नियमों का अनुपालन करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूरी है। बेवजह घर से बाहर न निकलने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर खरीददारी करने की हिदायत दी। इस दौरान थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह ने अनावश्यक रूप से सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे 20 लोगों से जुर्माना वसूला तथा भविष्य में ऐसी कृति न करने की चेतावनी दी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
2
+1
2
+1
+1
+1