Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

किसान आंदोलन: दिल्ली में हिंसा की आशंका, गृहमंत्री ने अफसरों संग की हाईलेवल मीटिंग 

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में किसी भी प्रकार की हिंसा की संभावना को रोकने के तरीकों पर चर्चा की।

जानकारी के अनुसार, आशंका है कि प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ऐसे भी मौजूद है जिनका उद्देश्य हिंसा हो सकता है, जिसके तहत इसपर चर्चा की गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कम से कम 10 ऐसे समूह उपस्थिति हैं जो इस आंदोलन को हिंसात्मक बना सकते हैं।

बता दें, किसान समूह तीन कृषि कानूनों के पारित होने का विरोध कर रहे हैं। वे कानूनों को पूरी तरह से निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, जिसे सरकार द्वारा खारिज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि किसान संगठनों ने कहा है कि शनिवार, 12 दिसंबर को किसान दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को जाम करेंगे। किसानों ने 14 दिसंबर को भी विरोध प्रदर्शन करने की भी धमकी दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img