जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। कवर्धा विधायक विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद नगर में फटाखे फूट रहे हैं। विजय शर्मा ने हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोटों से हराया था।
उधर, अरुण साव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। अरुण साव साल 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने थे। वहीं, इस बार लोरमी विधानसभा से टिकट गया टिकट दिया गया था, जहां साव ने जीत हासिल की।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1