जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट डीएससीओ, यूपीटीएससीओ सुशील कुमार द्वारा ब्लॉक खतौली के ग्राम मंसूरपुर में वीएचएसएनडी सत्र का भ्रमण किया गया तथा वहां पर हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट डीएससीओ, यूपीटीएससीओ सुशील कुमार द्वारा ब्लॉक खतौली के ग्राम मंसूरपुर में वीएचएसएनडी सत्र का भ्रमण किया गया तथा हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एएनएम, आंगनवाड़ी व आशा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम स्तर पर हो रहे टीकाकरण कुपोषण की स्थिति आदि पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बाल विकास परियोजनाओं में सीएससी प्रतिनिधि द्वारा आंगनवाड़ी को प्राप्त कराए गए, मोबाइल फोन पर पोषण ट्रैकर के माध्यम से लाभार्थियों का विवरण फीड कराए जाने संबंधी प्रशिक्षण कराया जा रहा है।