Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeछात्रों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

छात्रों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रूड़की: अनुश्रुति एकेडमी फाॅर दी डेफ, आईआईटी रूड़की में परिवर्तन (कौशल एंव उद्यमिता विकास संस्थान, रुड़की) की ओर से श्री अतुल राजपूत जी व उनकी टीम द्वारा कक्षा 9, 10, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं व विद्यालय के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को जाॅब से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान अभिभावकों द्वारा प्रशिक्षकों से विषेष आवश्यकता वाले बच्चों की जाॅब से संबंधित प्रश्न पूछकर अपने मन की जिज्ञासा को शांत किया।

इस कार्यक्रम के दौरान अतुल राजपूत ने बच्चों व अभिभावकों को इस प्रशिक्षण के सभी पहलुओं से अवगत कराया। जिसमें उन्होने प्रशिक्षण केन्द्र में होने वाले सभी कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

जिन राज्यों में उनके प्रषिक्षण केन्द्र है उनकी जानकारी अभिभावकों को दी। उन्होने बच्चों व अभिभावकों को उनकी सुविधानुसार सभी केन्द्रों पर जाकर प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र पर भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया।

इस प्रशिक्षण केन्द्र के उत्तराखण्ड के अलावा उत्तरप्रदेश में भी केन्द्र बने हुए है। उत्तरप्रदेश में रहने वाले बच्चें अपने निकटतम केन्द्र पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। यह कोर्स आई0टी0, बिजनिस, बिजनिस प्राॅसिस, एक्जीक्यूटिव, जनरल ड्यूटी, असिस्टंेट,

एकाउन्ट, कम्प्यूटर से सम्बंधित , सेल्फ एम्प्लायमेन्ट, एडवाॅस ब्यूटी थेरेपिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग, करियर काउंसलिंग, ऑनलाइन ऑफलाइन, व्यवहार कौशल फ्री लाॅन्सर इत्यादि स्किल्स का प्रषिक्षण दिया जाता है। जिसके पश्चात उनको रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकते है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ, अभिभावक एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments