- कश्मीर में फंसे ईट भट्टे पर काम करने गए 27 मजदूर
जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: क्षेत्र के एक ठेकेदार द्वारा कश्मीर में ईट भट्ठे पर काम के लिए ले जाए गए 27 मजदूर वहां पर फंस गए हैं । मजदूरी ने मिले से वह दाने-दाने को मोहताज हो गए है । मजदूरों के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम मसीत निवासी यासीन मजदूरों को गैर प्रांतों में ईंट भट्टो पर ले जाने का काम करता है। 8 माह पूर्व यासीन क्षेत्र के ग्राम मिठनपुर, स्याऊ तथा कस्बा चांदपुर के साथ ही सीमावर्ती जनपद अमरोहा के गांव चुचैला के रहने वाले 27 मजदूरों को कश्मीर में ईट भट्टो पर काम कराने के लिए लेकर गया था। सभी मजदूर 8 माह से ईट भट्टो पर काम कर रहे थे। ठेकेदार ने दीपावली के अवसर पर उन्हें पूरी मजदूरी का भुगतान दिलाकर घर भेजे जाने की बात कही थी ।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1