Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनानू पुल का इंतजार खत्म, वाहनों का आवागमन शुरू

नानू पुल का इंतजार खत्म, वाहनों का आवागमन शुरू

- Advertisement -
  • लंबे इंतजार के बाद नानू पुल पर शुरू हुआ वाहनों का आवागमन
  • मेरठ-करनाल हाइवे पर पुल बनकर हुआ तैयार
  • लोगों की मिलेगी जाम की समस्या से निजात

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: आखिरकार क्षेत्र के लोगों को ब्रिटिशकालीन क्षतिग्रस्त पुल से निजात मिल ही गई है। सालों से जर्जर हालत में पड़े नानू गंगनहर पुल के स्थान पर नया पुल बनकर तैयार हो गया है। मेरठ-करनाल हाइवे पर बना यह पुल आमजन के लिए खोल दिया गया है। करीब तीन साले चले निर्माण के बाद यह सुखद दिन आया है। यानी पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।

हालांकि अभी गंगनहर पटरी की ओर अप्रोच रोड का बनना बाकी है। मगर अधिकांश कार्य पूरा होने के चलते एनएचएआई ने आम जनता के लिए पुल खोल दिया है। जिससे लोगों को जर्जर पुल से तो मुक्ति मिल ही गई है। उम्मीद है कि चौराहे पर लगने वाले जाम से भी काफी निजात मिलेगी। पुल चालू होने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली।

मेरठ-करनाल हाइवे पर नानू पुल पर बना पुराना पुल करीब 150 साल पुराना है। हाइवे पर होने के चलते इस पुल से बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते थे। पुल काफी जर्जर होने के कारण यहां हादसों की आशंका बनी रहती थी। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस नए पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर सालों धरना-प्रदर्शन भी चले। सरकार द्वारा मेरठ-करनाल हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य कराया गया तो नानू पुल के भी अच्छे दिन आए।

तीन साल से गंगनहर पर फोर लेन के दो पुलों का निर्माण चल रहा था। हर साल गंगनहर का पानी उतरने के बाद काम चलता था। जिसके चलते पुल निर्माण में देरी हो रही थी। मगर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लोगों के लिए यह पुल बनकर तैयार हो गया। पुल पर वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया है। रविवार को पुल पर वाहन दौड़ते हुए नजर आए।

17 12

हालांकि अभी पुल पर फाइनल टच यानी फिनिशिंग और गंगनहर पटरी की ओर अप्रोच रोड के निर्माण का कार्य बाकी है। मगर पुल चालू होने के बाद यह बात तो तय है कि लोगों को पुराने पुल से निजात मिल गई। साथ ही काफी हद तक लोगों को जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

अप्रोच रोड बनना रह गया बाकी

नानू गंगनहर पुल का अधिकांश कार्य पूरा हो गया है। पुल तो पूरी तरह बन गया है। बस फाइनल टच यानी सौंदर्यीकरण का कार्य बाकी है। इसके अलावा गंगनहर की ओर अप्रोच रोड बनना बाकी है। रोड बनाने के लिए एनएचएआई द्वारा लेवल में भराव तो करा दिया गया है। सड़क का निर्माण होना बाकी है। उम्मीद है कि अप्रोच रोड भी बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।

दो पुल पर फोर लेन की सुविधा

पुराना पुल दो लेन का होने के कारण यहां हादसों की आशंका तो थी ही। साथ ही जाम की समस्या भी बनी रहती थी। एनएचएआई द्वारा यहां दो लेन के दो पुलों का निर्माण कराया गया है। इतना ही नहीं दोनों पुलों पर फुटपाथ भी बनाए गए हैं। ताकि पैदल गुजरने वालों को हादसों से बचाया जा सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments