Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडाकघर में शुरू हुआ दीवार तोड़ने का काम

डाकघर में शुरू हुआ दीवार तोड़ने का काम

- Advertisement -
  • कैंट डाकघर में होंगे अब सिटी के काम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: घंटाघर स्थित डाकघर में पीछे की तरफ झुक जाने वाले हिस्से को गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को नगर निगम की ओर से कर्मचारियों ने पहली मंजिल की छत से निर्माण को तोड़ने का कार्य किया। इस दौरान डाकघर की पिछली गली में तीनों तरफ से आवाजाही को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया। वहीं घंटाघर डाकघर का सभी सामान कैंट में शिफ्ट कर दिया गया है।

कैंट डाकघर में सिटी डाक घर के काम के लिए दो काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। सिटी डाक कर्मचारियों ने दोनों काउंटरों का कार्य देखेंगे। डाकघर के प्रवर अधीक्षक अनुराग निखारे ने डीएम को पत्र लिखकर वैकल्पिक भवन दिलाने की मांग की है। वहीं उन्होंने बताया की शहर घंटाघर से जुड़े ग्राहकों को परेशानी न हो इसलिए उन्हें विकल्प के तौर पर आसपास के उप डाकघरों की जानकारी दी जा रही है।

09 32

इसमें थापरनगर, नादिर अली भवन जली कोठी, सराफा बाजार, बागपत गेट, केसरगंज, बुढ़ाना गेट, कबाड़ी बाजार स्थित उप डाकघरों में संपर्क किया जा सकता है। पानी की पाइपलाइन फटने से रिसे पानी व पास में बन रही निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट खोदाई से शहर घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर की नींव को नुकसान पहुंचा है। डाकघर के पिछले हिस्से में छत से लेकर नीचे फर्श तक दरार आ गई।

डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर एसके शर्मा ने निर्माणाधीन इमारत की कंपनी एसआर डेवलपर के विरुद्ध देहली गेट थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। इसी क्रम में नगर आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को कर्मचारियों ने डाकघर के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ने का कार्य शुरू किया। भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बल्लियों को लगाकर सपोर्ट सिस्टम लगाया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments