- शादी की बात करने के नाम पर बुलाकर कर दिया कत्ल
- प्रेमिका की बहन और बहनाई गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिसके साथ घर बसाने का सपना देख रहा था, उसी ने धोखे से बुलाकर हत्या कर दी। सुहैल शादीशुदा प्रेमिका दानिश्ता के साथ घर बसाना चाहता था। दोनों पहले घर से भाग भी चुके थे। दानिश्ता अब सुहैल को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने को तैयार नहीं थी, लेकिन सुहैल के पास दानिश्ता की कुछ फोटो व वीडियो थे, जिसके चलते वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आया था। दानिश्ता ने यह सारी बातें अपनी बहन रुकसाना को बतायीं। पुलिस का कहना है कि रुखसाना ने ही सुहैल को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की स्क्रिट तैयार की और उसको अंजाम तक भी पहुंचा दिया।
हत्या की इस वारदात में पुलिस ने प्रेमिका, उसकी बहन व बहनोई को गिरफ्तार कर सुहैल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। अब भी दो फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही हैं। नौ फरवरी थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र आमिर गार्डन 20 फुटा गार्डन से मिली गर्दन कटी लाश गौतमबुद्धनगर के दनकौर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुहैल की थी। लिसाड़ीगेट पुलिस ने 10 फरवरी को हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। शिनाख्त के लिए शव के पम्पलेट बनवाकर सोशल मीडिया तथा बस स्टैंड व रिक्शा स्टैंड पर वायरल किये गये।
जिसके बाद 12 फरवरी को सुहैल के शव के संबंध में उसके परिवारीजन का पता चला जिससे अज्ञात शव की पहचान सुहैल पुत्र फैजुल हसन निवासी ग्राम तिल मंडपा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर के नाम से हुई। सुहैल के परिवारीजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सुहैल शादी की बात दानिश्ता से करने के लिये मेरठ आया था। जिसकी गुमशुदगी हमने थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर मे दर्ज करा रखी है। जांच के दौरान इस मामले में जो नाम सामने आए उनमें फिरोज, रुकसाना व दानिश्ता को लिसाड़ीगेट पुलिस ने न्यू शानदार कालोनी से गिरफ्तार किया गया है।
हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
पुलिस ने जांच व कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक चाकू आला कत्ल, दो दुपट्टा व एक लोहे का तसला बरामद किया गया। बरामदा माल व फर्द के आधार पर मुकदमे में धारा-147, 148, 149, 120इ, 34 भादवि व 4, 25, 27 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी।
हत्यारों को भेजा जेल
अभियुक्तगण फिरोज, रुकसाना व दानिश्ता उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है तथा इस घटना में शामिल फरार अभियुक्तगण अमजद व नफीस पुत्रगण स्व. इंशा अल्ला निवासी बझेड़ा थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
दो साल बीते, पोस्टमार्टम में दफन महिलाओं की कब होगी शिनाख्त
मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र आमिर गार्डन में गत दिनों बंद बोरे में मिली युवक की लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर उसका खुलासा भी कर दिया, लेकिन सबसे हैरत वाली बात ये है कि खरखौदा क्षेत्र में गत दो साल के अंतराल में दो युवतियों की लाश एक बोरे और संदूक में मिलने की घटना ने पुलिस की विफलता पर सवाल उठाये हैं। कातिलों ने उन युवतियों की हत्या कर शव को खरखौदा क्षेत्र में फेंक दिया, लेकिन दो बरस बीतने के बाद भी उन शवों की शिनाख्त करना आज भी पुलिस के लिए एक पहेली बना है।
खरखौदा थाना क्षेत्र का अतराड़ा गांव, 5 दिसम्बर 2021 को काली नदी के समीप होशियार किसान के गन्ने के खेत में संदूक में युवती की लाश की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। कातिलों ने उसकी हत्या करने के बाद एक लोहे के संदूक में बंद कर उसे नदी के पास इस आशय के साथ फेंका था कि शव की शिनाख्त न होने पाये। हालांकि तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लाश की शिनाख्त कर हत्यारों की गिरफ्तारी के आदेश थाना पुलिस को दिये थे, लेकिन दो साल बीत गये। अभी तक खरखौदा पुलिस उस युवती की लाश की शिनाख्त नहीं कर पाई।
घटना को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। वहीं, दूसरी घटना खरखौदा थाना क्षेत्र बिजली बंबा पुलिस चौकी के समीप जमुना नगर की है। 12 फरवरी वर्ष 2023 की सुबह की बात है। लोगों ने देखा कि शान मौहम्मद के मकान के पास गैस गोदाम वाली गली में एक बंद बोरा रखा है। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया, लेकिन पुलिस ने जैसे ही बंद बोरे को खुलवाकर देखा तो चौंक गई। बोरे के अंदर एक युवती अर्धनग्न अवस्था में लाश को रखा गया था। आनन-फानन में एसपी देहात से लेकर एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना का खुलासा करने के आदेश थाना पुलिस को दिये, लेकिन एक साल बीत गया पुलिस आज तक उस बोरे में बंद युवती की लाश की शिनाख्त नहीं कर पाई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि कू्रर हत्यारों ने युवती की गला दबाकर हत्या की थी। उसके बाद उसे बोरे में बंद करके जमुना नगर इलाके में फेंक गये थे। घटना का खुलासा करने के लिए तत्कालीन एसपी देहात अनिरुद्ध ने भी चार टीमों का गठन कर खुलासे के निर्देश दिये थे, लेकिन एक साल गुजर गया अभी तक युवती की हत्या करने वाले तो दूर उसकी शिनाख्त भी पुलिस नहीं कर पाई। इन दो युवतियों की लाश की शिनाख्त करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं। पुलिस का मजबूत तंत्र आखिर इन लावारिस लाशों की पहचान कब कर पायेगा। संदूक और बोरे में बंद मिली महिलाओं की ये लाशें आज भी पुलिस की विफलता पर जोर जोर से सवाल उठा रही हैं।