- यह प्रॉपर्टी वक्फ अलल खैर है, प्रशासन से भी इसे बचाने की हो चुकी है गुहार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश में अरबों खरबों रुपयों की वक्फ प्रॉपर्टी खुर्द बुर्द हो रही है। कहीं इस पर भू-माफियाओं की नजर है तो कहीं खुद वक्फों के मुतवल्ली ही इसकी बेकद्री के जिम्मेदार हैं। कई वक्फ प्रबंधन कमेटियां भू माफियाओं से मिल इसे लूटने में लगी हुई हैं। अकेले मेरठ में ही करोड़ो रुपयों की वक्फ प्रॉपर्टी है। इसमें कई सम्पत्तियां वक्फ अलल औलाद हैं तो कई वक्फ अलल खैर हैं।
रोहटा रोड स्थित फाजलपुर में गोदामों के पास मुसलमानों की एक बड़ी वक्फ प्रॉपर्टी है। यह कई हजार गज में है। इसी प्रॉपर्टी की जद में ही फाजलपुर का कब्रिस्तान भी है। यह वक्फ अलल खैर संख्या 292 है। इस प्रॉपर्टी के मुतवल्ली मुश्ताक उर्फ गुड्डू सैफी हैं। आरोप है कि मुतवल्ली ने बिल्डर ऋचपाल यादव के साथ सांठगांठ करके इस प्रॉपर्टी को खुर्द बुर्द करने का काम किया।
मुतवल्ली पर आरोप लगाया गया है कि उसने इस वक्फ के अन्तर्गत कब्रिस्तान की लगभग 2000 गज जमीन को उक्त बिल्डर को बेच दिया। बताते चलें कि वक्फ की गई सम्पत्ति को बेचने का अधिकारी किसी को नहीं है। इस पूरे मामले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने उलेमाओं के साथ मिलकर स्थानीय प्रशासन से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी।
आरोप लगाया जा रहा है कि इस कब्रिस्तान की चारदीवारी करने के बाद मिट्टी डालकर इसके भराव की आड़ में ही इस प्रॉपर्टी को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। इस पूरे मामले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य काजी शादाब व नायब शहर काजी जैनुल राशेदीन भी स्थानीय प्रशासन से इस प्रॉपर्टी को भू माफियाओं से बचाने की गुहार लगा चुके हैं।
50 करोड़ के करीब आंकी गई है इसकी कीमत
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य काजी शादाब कहते हैं कि मार्केट वैल्यू के हिसाब से यह प्रॉपर्टी बेशकीमती है। वो कहते हैं कि इस प्रॉपटी का मूल्य वर्तमान में लगभग 50 करोड़ रूपए के आस पास है।
30 साल से अधिक का लीज नहीं मिल सकता
वो यह भी कहते हैं कि वक्फ प्रॉपर्टी को बेचा नहीं जा सकता। इसे सिर्फ लीज पर दिया जा सकता है और वो लीज भी 30 साल से अधिक की नहीं होगी। बकौल काजी शादाब इसके लिए भी वक्फ बोर्ड से इजाजत लेनी होगी।
कमर रजा बने शाह विलायत वक्फ के मुतवल्ली
जैदी नगर सोसायटी निवासी कमर रजा को वक्फ कब्रिस्तान व दरगाह मखदूम शाह विलायत का नया मुतवल्ली बनाया गया है। उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल बोर्ड आॅफ वक्फ्स् ने की है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी हसन रजा के हस्ताक्षरों से जारी आदेश में उन्हें दो वर्षों के लिए मुतवल्ली नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मानी गई है।