Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

Alert: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हैक हो सकता है आपका WhatsApp

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम ने व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए एक चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में व्हाट्सएप में पाए गए एक गंभीर बग के बारे में बताया गया है, जिससे उपयोगकर्ताओं की संवेदनशील जानकारी लीक हो सकती है। CERT-In ने उपयोगकर्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने व्हाट्सएप ऐप को नवीनतम संस्करण में अपडेट करें ताकि इस सुरक्षा खामी से बचा जा सके।

इन यूजर्स को है सबसे ज्यादा खतरा

सबसे ज्यादा खतरा उन यूजर्स को है जो WhatsApp Desktop का वर्जन 2.2450.6 से पुराना इस्तेमाल कर रहे हैं। CERT-In ने इन्हीं यूजर्स के लिए High-Security Alert जारी किया है। इसकी वजह ये है कि पुराने वर्ज़न में कुछ सुरक्षा खामियाँ पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर के सिस्टम पर हमला कर सकते हैं। इससे यूजर का डेटा चोरी हो सकता है या सिस्टम पर मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है।

कैसे है यूजर्स के लिए खतरा?

इस बग की वजह से हैकर्स आपके डिवाइस और व्हाट्सएप एप तक पहुंच बना सकते हैं। CERT-In ने बताया है कि व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप्लिकेशन में एक तकनीकी कमजोरी है, जो फाइल खोलने की प्रक्रिया से जुड़ी हुई है। इसमें MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच सही मेल न होने के कारण व्हाट्सएप कुछ अटैचमेंट्स को सही से पहचान नहीं पाता। इसी कमी का फायदा उठाकर हैकर्स खतरनाक फाइल्स को सामान्य फाइल की तरह दिखाकर आपके सिस्टम में भेज सकते हैं। जैसे ही आप ऐसी फाइल खोलते हैं, आपका निजी डाटा चोरी हो सकता है और आपका अकाउंट भी हैक हो सकता है।

कैसे करें बचाव?

  • CERT-In ने सलाह दी है कि जो भी यूजर व्हाट्सएप डेस्कटॉप इस्तेमाल करते हैं, वे तुरंत अपना एप्लिकेशन अपडेट कर लें।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • अनजाने नंबर से आए मैसेज का रिप्लाई न करें।
  • हर अपडेट के साथ व्हाट्सएप एप्लिकेशन को तुरंत नया वर्जन इंस्टॉल करें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here