जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ऋषिगंगा में जल प्रलय के बाद तपोवन जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे तीन इंजीनियरों समेत 35 कर्मचारियों तक पहुंचने में सुरंग के जरिए भारी मात्रा में आ रहा मलबा बचाव दल के समक्ष बड़ी बाधा बनकर सामने आया है।
अभी तक आपदा में 170 लोग लापता हैं। 34 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से नौ लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। 12 मानव अंग क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। हेलीकॉप्टर से लगातार नीती घाटी के गांवों में राहत सामग्री वितरित की जा रही हैं।
नदी का जल स्तर दो गुना ज्यादा
बताया गया कि अलकनंदा नदी का जल स्तर दो गुना ज्यादा हो गया है। अभी भी राहत बचाव कार्य रुका हुआ है।
अलकनंदा नदी में पानी का बहाव तेज, अफरातफरी का माहौल
लगातार अलकनंदा नदी में पानी का बहाव तेज हो रहा है। जिस वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल है। लाउड स्पीकर के द्वारा सभी लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
Uttarakhand: Rescue operation temporarily halted in Chamoli district following a rise in the level of water in Rishiganga river.
A flash flood had hit the district following a glacial burst on February 7th. pic.twitter.com/k3eUrS2fKP
— ANI (@ANI) February 11, 2021
सुरंग के पास नदी का बहाव तेज
सुरंग के पास नदी का बहाव तेज हो गया है। राहत बचाव क्षेत्र को खाली कराया गया है। सुंरग के पास करीब आधा किमी. का क्षेत्र खाली कराया गया है।
अलकनंदा नदी में पानी का बहाव बढ़ा, राहत बचाव कार्य रुका
रैणी क्षेत्र में अलकनंदा नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। इस वजह से राहत बचाव कार्यों में लगी मशीनों और कर्मियों को सुरंग से वापस बुला लिया गया है। लोगा को प्रभावित क्षेत्र से हटाया जा रहा है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने फूट-फूट कर रोए लापता लोगों के परिजन
कई परिजन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने फूट-फूट कर रोए। उन्हाेंने कहा कि सुरंग में फंसे हमारे लोगों को निकालने के लिए राहत बचाव कार्य धीमी गति से हो रहा है।
परिजनों ने की सुरंग में बेहद धीमी गति से कार्य होने की शिकायत
तपोवन में राज्यपाल के सम्मुख लापता लोगों के परिजनों ने सुरंग में बेहद धीमी गति से कार्य होने की शिकायत की। कहा कि चार दिनों से सिर्फ 100 मीटर तक ही मलबा हटाया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राहत, बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मलबा हटाने के लिए नई मशीनें लगाई जाएंगी।
कुल 204 लापता लोगों में से 34 शव बरामद – राज्य सरकार
राज्य सरकार का कहना है कि चमोली में ग्लेशियर फटने से कुल 204 लापता लोगों में से 34 शव बरामद कर लिए गए हैं। जिनमें से 10 की पहचान हाे चुकी है।
Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya visited the tunnel rescue site in Chamoli district, today. She met ITBP officials to take stock of the ongoing rescue operation. pic.twitter.com/ByDkllBDj8
— ANI (@ANI) February 11, 2021