जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मां वैष्णो दरबार कटड़ा जाने वाले हजारों भक्तों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने सप्ताह में तीन दिन चलने वाली मालवा एक्सप्रेस का संचालन पूरा हफ्ता करने का फैसला किया है। रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
16 फरवरी से डॉ. आंबेडकरनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नियमित ट्रेन चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन नंबर 02919/02920 डॉ. आंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन चलेगी। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए मालवा स्पेशल एक्सप्रेस को त्रिसाप्ताहिक से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नं. 02019 डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से 16 फरवरी को चलेगी। वहीं 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 18 फरवरी को चलेगी। ट्रेन में एक सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी के आगमन, प्रस्थान समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नौ नवंबर से चली थी ट्रेन
मालवा एक्सप्रेस का संचालन पिछले साल 22 मार्च के बाद रद्द किया गया था। कोरोना संक्रमण में राहत मिलते ही 9 नवंबर को ट्रेन का संचालन शुरू किया गया। अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि मां वैष्णो देवी के भक्तों और आमजन की परेशानी को देखते हुए ट्रेन का संचालन किया गया है।
9 नवंबर से ट्रेन नंबर 02919 डॉ. आंबेडकर नगर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चल रही थी। वापसी में 11 नवंबर से 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रत्येक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चल रही है। डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर ट्रेन अगले दिन सुबह 9.15 पर अंबाला जंक्शन पहुंचेगी, इसी प्रकार श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर उसी दिन दोपहर लगभग 3.35 पर अंबाला पहुंचेगी।