Tuesday, March 19, 2024
HomeDelhi NCRजल संकट: दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी

जल संकट: दिल्ली के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बाहरी रिंग रोड स्थित वेस्ट एन्क्लेव, पीतमपुरा में दिल्ली जल बोर्ड की 1500 एमएम व्यास दक्षिण दिल्ली मुख्य पाइप लाइन में रिसाव हो गया है। इस कारण शुक्रवार को पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के अनेक इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार 1500 एमएम व्यास दक्षिण दिल्ली मुख्य पाइप लाइन की शुक्रवार को मरम्मत की जाएगी। इस कारण बुढ़ेला, डी-ब्लॉक जनकपुरी, सागरपुर और उनके आसपास के क्षेत्र, दिल्ली कैंट, आरकेपुरम, कटवरिया सराय, बेर सराय, ग्रीन पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, हौज खास, मुनिरका गांव और डीडीए फ्लैट, किशन गढ़, मस्जिद मोठ गांव, महरौली एवं उसके आसपास के इलाके आईआईटी, जेएनयू, सफदरजंग डियर पार्क और उनके आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

जल बोर्ड ने इन इलाके के निवासियों से अपील की है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें और पानी की कमी होने पर दिल्ली जल बोर्ड से टैंकर मंगाए जा सकते है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments