Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

तुम्हारे हर सितम पर मुस्कुराना हमको आता है…

  • मेला गुघाल में ‘मुकाबला-ए-कव्वाली’ का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव व कौमी एकता के प्रतीक मेला गुघाल के सांस्कृतिक पंडाल में सोमवार की रात ‘मुकाबला-ए-कव्वाली’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, पार्षद परवेज मलिक व फहाद सलीम आदि ने रिबन काटकर किया। अध्यक्षता सांसद हाजी फजर्लुरहमान ने की। जबकि राव मुहम्मद उस्मान व अनवर खां वारसी आदि ने चराग रोशन किया। संयोजक पार्षद परवेज़ मलिक व सह संयोजक गुलबहार राव ने अतिथियों का स्वागत किया।

मशहूर शायर आबिद हसन वफा के संचालन में सुबह करीब चार बजे तक चले कव्वाली मुकाबले में उत्तराखण्ड से आये मशहूर कव्वाल शाने आलम साबरी और संभल से आयी सनम वारसी के बीच कई दौर का मुकाबला चला। कव्वाली मुकाबला देखने व सुनने के लिए जनमंच सभागार खचाखच भरा रहा। भीड़ को देखते हुए सभागार के बाहर मुख्य गेट और जनमंच परिसर में दो एलईडी स्क्रीन भी लगायी गयी थी। कव्वाल सनम वारसी ने जब हारमोनियम, सारंगी, तबला व ढोलक आदि वाद्य यंत्रों की थाप के बीच पढ़ा- ‘‘खुदा कभी दौलत नहीं देता कंजूस लोगों को/खजाना उसको ही मिलता है जो तकसीम करता है।’’ तो पूरा हाल तालियों से गंूज उठा।

16 12

शाने आलम साबरी के कलाम पर तो श्रोता कुर्सियों से ही उछल पडे़। उनका अंदाज़ देखिए-‘‘तुम्हारे हर सितम पर मुस्कुराना हमको आता है/लगाओ आग पानी मंे बुझाना हमको आता है।’’इसके अलावा उमर दराज चिश्ती व शाहनवाज साबरी ने भी एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश की। उमर दराज चिश्ती ने भी खूब तालियां बटोरी। उनकी बानगी देखिए-‘सामने आओगे या आज भी परदा होगा/रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसे होगा।’’ चारों कव्वालों ने नात ए पाक से शुरुआत की। जबकि शाहनवाज़ ने ‘‘हम्द’’ पढ़ी। मुकाबले में शाने आलम साबरी एंड पार्टी को प्रथम और सनम वारसी को द्वितीय स्थान मिला। पुरस्कार आजम शाह ने प्रदान किए।

कार्यक्रम में मेलाधिकारी राजेश यादव, निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, शीतल टण्डन, कर्नल संजय मिड्ढ़ा, पार्षद आसिफ, मंसूर बदर, फहाद सलीम, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, शहजाद चौधरी, अमजद अहमद, अनवर कुरैशी, मुकीम राणा, खालिद मुर्तजा, नावेद सिद्दकी, दानिश सिद्दकी, बाबर गाजी, शाहजेब सिद्दकी आदि मौजूद रहे। संचालन शायर आबिद हसन वफा ने किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ICSE ISC Result 2025: आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: दिनदहाड़े मोबाइल की दुकान से 65 हजार की लूट को दिया अंजाम

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नगर के अंबेडकर चौकी के ठीक...

Bijnor News: आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, आन्या ने 12वीं और एकांश ने की 10व टाप

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: आईसीएसई बोर्ड सेंट मैरी स्कूल बिजनौर...

कोलकाता होटल में आग से मची तबाही, 14 लोगों की मौत, 13 घायल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img