- पाकिस्तान में उन्हें साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया
- अवैध पिस्टल के साथ पाक में पकड़ा गया शामली के परिवार
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शामली शहर के मोहल्ला नौकुआ रोड बर्फखाने वाली गली निवासी नफीस (70) अपनी पत्नी आमना (67) व बेटे कलीम (35) के साथ एक महीना पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरनगरगढ़ में गए थे। नफीस के भांजे की चार महीने पहले मौत हो गई थी और उसकी पत्नी की इददत खत्म होने पर ही नफीस व आमना पाकिस्तान गए थे। 20 जुलाई को पाकिस्तान से वापस लौटते समय कस्टम विभाग ने वाघा सीमा पर उन्हें जर्मनी निर्मित तीन पिस्टल के साथ पकड़ा था।
नफीस की साली साइना ने बताया कि उनके बहन-बहनोई 70-75 की उम्र के बुजुर्ग हैं वह तो सही से चल-फिर भी नहीं सकते। उन्हें तो षडयंत्र के तहत फंसाया गया है। हम सरकार से गुहार लगाते हैं कि उनके परिवार के लोगों को पाकिस्तान से निकालने में मदद करे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1