नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर चल रहा है। इसी महीने के आखिर में क्रिसमस डे मनाया जाता है। क्रिसमस डे ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है। हालांकि इस त्योहार को ईसाई ही नहीं ज्यादातर धर्मों के लोग मनाते हैं। इस दिन ईसाई धर्म के प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है, जिस वजह से चर्च से लेकर लोगों के घरों तक में इसकी रौनक दिखाई देती है। ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के दिन सांता क्लाज बच्चों को उपहार देते हैं।
सांता क्लाज का पसंदीदा रंग लाल होता है, इसलिए क्रिसमस की पार्टियों में ज्यादातर लोग लाल रंग की ड्रेस ही पहनना पसंद करते हैं। यदि आपको भी कहीं क्रिसमस की पार्टी में जाना है तो उसके लिए लाल रंग की ड्रेस खरीदें। यहां हम आपको लाल रंग की कुछ ऐसी ड्रेस दिखाने जा रहे हैं, जो आपके लुक को और भी शानदार बना देंगी। ड्रेस के साथ-साथ हम आपको उसे कैरी करने की टिप्स भी देने जा रहे हैं।
ऑफ शोल्डर गाउन
ग्लैमरस लुक के लिए आप ऐसा ऑफ शोल्डर गाउन कैरी कर सकती हैं। ऐसे गाउन के साथ अगर आप मेसी बन बनाएंगी तो आपका लुक देखने में काफी प्यारा लगेगा। चाहें तो अपनी आंखों को हाइलाइट करते हुए इसके साथ न्यूड लिपस्टिक का चयन करें, ताकि आपकी ड्रेस ज्यादा खूबसूरत दिखे।
बॉडीकॉन ड्रेस
आजकल लड़कियों को बॉडीकॉन ड्रेस काफी पसंद आती है। ऐसे में आप इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए बालों में सॉफ्ट कर्ल्स करें। इसके साथ गले में एक हल्का सा पैंडंट पहनें। इसके साथ हैवी एक्सेसीरिज न पहनें।
को-ऑर्ड सेट
कुछ आरामदायक पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह के को-ऑर्ड सेट का चयन करें। इस तरह के को-ऑर्ड सेट आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। यदि आपके पास को-ऑर्ड सेट नहीं है तो लाल रंग की पैंट के साथ लाल रंग की ही टॉप पहनें। बस ध्यान रखें कि आपकी टॉप थोड़ा अलग टाइप की होनी चाहिए, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस
यदि आपका गाउन या फिर शॉर्ट ड्रेस कैरी करने का मन नहीं है तो इस तरह की ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस आपके लुक को प्यारा दिखाने में मदद करेगी। ये ड्रेस भले ही फुल स्लीव है, लेकिन ऑफ शोल्डर होने की वजह से इसका लुक ज्यादा अच्छा दिख रहा है।
रेड ड्रेस
क्यूट दिखना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेस इसमें आपकी मदद करेगी। ऐसी ड्रेस आपके लुक को न सिर्फ प्यारा बनाएगी, बल्कि इसमें आपको लोग देखते रह जाएंगे। यदि चाहें तो इसके साथ बालों को हल्के से बांध कर उसमें बो अटैच करें। इसके साथ हील्स ही पहनें, ताकि लुक प्यारा लगे।