Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

Weather Update: दिल्ली में तेज बारिश शुरू, मौसम विभाग ने शनिवार तक यलो और ​रविवार का ऑरेंज अलर्ट किया जारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भीषण गर्मी के बाद अब मौसम ने अपनी फुलकारी कर दी है। दरअसल, दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश शुरू हो गई है। यह सीजन की पहली मानसूनी बारिश बताई जा रही है। ट्रांस हिंडन के साथ ही पूर्वी दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। आसमान में काले-काले बादल छाये हैं और तेज हवा चल रही है।

https://x.com/ANI/status/1806157356239397144 

शनिवार तक यलो और ​रविवार का ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज से शनिवार तक के लिए बारिश का यलो और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने आज यानि गुरूवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही, 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी। इससे अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

America Tariff के फैसले पर भारत का जवाबी प्रहार, WTO में रखी जवाबी शुल्क लगाने की योजना

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका द्वारा स्टील...
spot_imgspot_img