Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

वेब सीरीज ‘चिट्टा वे’ दलजीत कौर की वापसी

CineVadi

सुभाष शिरढोनकर

‘कुलवधु’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे धारावाहिकों में लोकप्रिय किरदार निभाने वाली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर आखिरी बार टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ में नजर आई थीं। अब दो साल बाद वह फिर से वेब सीरीज ‘चिट्टा वे’ के जरिए स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इस सीरीज में वह एक ड्रग एडिक्ट लड़की मनप्रीत का किरदार निभा रही हैं। पंजाब के छोटे से गांव की कहानी पर बेस्ड इस सीरीज में अपने इस किरदार को दलजीत बहुत ही ईमानदारी के साथ निभाया है। कैमरा फेस करते हुए हर पल उनकी कोशिश यही रही कि आॅडियंस को उनका किरदार एकदम रियल नजर आए। सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस दलजीत कौर की पहली शादी एक्टर शालीन भनौट के साथ हुई थी। दलजीत कौर और एक्टर शालिन भनोट न केवल टीवी की दुनिया में पॉपुलर नाम रहे हैं बल्कि टीवी की दुनिया के बेहद पॉपुलर कपल में से एक है।

दोनों की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी का आगाज हुआ। दोनों के ना सिर्फ दिल मिले, बल्कि 15 नवंबर को दोनों की बर्थ डेट भी मिल गई। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 2009 में शादी रचा ली। दलजीत कौर और शालिन भनोट ने न केवल ‘नच बलिए सीजन 4’ में पार्टीसिपेट किया बल्कि इस शो के विजेता भी बने।

शादी के 5 साल बाद दलजीत कौर और शालिन भनोट ने अपने पहले बच्चे जेडन का वेलकम किया लेकिन इसके बाद दोनों के बीच दूरियां पैदा हो गईं। धीरे धीरे ये दूरियां उनके तलाक की वजह बनी। दलजीत कौर ने शालिन और उनकी फैमिली पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया। 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। तलाक के बाद भी दलजीत ने अपनी दुनिया में खुश रहना नहीं छोड़ा। शालिन से तलाक के बाद दलजीत ने मार्च 2023 में केन्या (नैरोबी) बेस्ड भारतीय मूल के बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की।

दोनों की मुलाकात दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हुईं फिर कपल ने शादी करने का फैसला लिया। निखिल पहले से शादीशुदा और दो बेटियों अरियाना उम्र 13 साल और अनिका उम्र 8 साल के पिता थे। दलजीत कौर शादी के बाद निखिल पटेल के साथ नैरोबी शिफ्ट हो गई लेकिन मिल रही खबरों के मुताबिक शादी के एक साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दलजीत वह फिर से मुंबई लौट आई हैं।

मुंबई लौट आने के बाद से ही दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी टूटने की वजह से चर्चा में हैं। दलजीत ने हाल ही में एलान किया था कि अब आगे वह अपनी लाइफ में किसी के साथ रिश्ता नहीं जोड़ना चाहती और सिर्फ करियर पर फोकस करना चाहती हैं। मुंबई आने के बाद से ही शालीन ने फिर से काम की तलाश शुरू कर दी थी। ऐसे में उन्हैं वेब सीरीज ‘चिट्टा वे’ का आॅफर मिला और वे इसके लिए फौरन तैयार हो गर्इं।

janwani address 1

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img