जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: पूरे जनपद में गत 17 से आगामी 24 जून के बीच वजन कार्यक्रम बखूबी संचालित है। इसमें जीरो से 5 साल तक के समस्त बच्चों का वजन लिया जा रहा है। स्टेडियोमीटर और इन्फैंटोमीटर के माध्यम से सभी कार्यकत्रियों को 4 माह पूर्व स्टेडियोमीटर प्राप्त कराया गया था।
वजन मशीनें भी प्राप्त कराई गई थीं। इसके माध्यम से उनके द्वारा सेम और मेम श्रेणी के बच्चों का चिन्हीकरण तथा अल्प वजन बच्चों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा काकरकुई के आंगनवाड़ी केंद्र और चुनहटी गाढा आंगनवाड़ी केंद्र का भ्रमण किया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1