जनवाणी संवाददाता |
नगीना: नगीना के अकबराबाद चौक स्थित मोनू की गैस वैल्डिंग की दुकान पर मौहल्ला शाहजाहीर निवासी 18 वर्षीय जैद अहमद गैस वैल्डिंग का कार्य करता है।
बुधवार की सुबह दुकान पर जैद जब वेल्डिंग का कार्य कर रहा था तब अचानक जोरदार धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से 19 वर्षीय जैद गंभीर रुप से घायल हो गया।
धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटने से मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गये। गंभीर रुप से घायल जैद का एक प्राइवेट डाक्टर के यहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे उपचार के लिए गंभीर अवास्था में नगीना से बाहर एक हायर सेंटर ले जाया गया है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर अरुण जैन 8273212139
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1