Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

…क्या होगा जब उठेगा आडियो से पर्दा !

  • आडियो की फोरेंसिक जांच की कही थी बात, लवीपाल-सुनील पाल की बातचीत की आडियो हुई थी वायरल
  • कॉमेडियन अपहरण केस में शुरू से नजर आने लगे थे फजीहत के आसार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लवीपाल को मुठभेड़ में गोली मारकर पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड का लगभग खुलासा कर दिया है। लवीपाल के चचेरे भाई की गिरफ्तारी होनी बाकी है। हालांकि चर्चा है कि वो भी पुलिस की पहुंच के भीतर है, पुलिस अपनी सुविधा देखकर उसकी भी गिरफ्तारी का ऐलान कर देगी। कॉमेडियन अपहरण कांड के तीसरे दिन सोशल मीडिया पर एक आॅडियो क्लिप वायरल हुई थी। जिसमें अपहरण की घटना और पुलिस तक मामले के पहुंचने को लेकर दोनों के बीच जो बातचीत सुनी जा रही थी, वो तमाम सवाल पैदा कर रही थी।

इस बातचीत में अपहरण की बात कहने वाले सुनील पाल से लवीपाल यह भी कहते हुए गया कि इस पूरे मामले में क्या अपनी पत्नी के विश्वास में नहीं लिया था। आॅडियो के सामने आने के बाद मेरठ के उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने आॅडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने की बात कही थी। बीते सोमवार को तड़के लवीपाल को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर सुनील पाल और मुश्ताक खान अपहरण कांड का पटाक्षेप कर दिया। केस तो खुल गया, लेकिन आॅडियो के रहस्य से पर्दा उठना बाकी है।

डीआईजी ने बताया था गैर जरूरी

कॉमेडियन अपहरण कांड की एफआईआर को महाराष्ट्र के मुंबई से मेरठ ट्रांसफर किए जाने के निर्णय पर चार्ज लेने के चंद रोज बाद ही अनौपचारिक बातचीत में डीआईजी ने सवाल खडेÞ किए थे। उन्होंने माना कि सुनील पाल अपहरण कांड की जांच को मेरठ ट्रांसफर किया जाना गैर जरूरी था। यदि केस को दिल्ली शिफ्ट किया जाता तो शायद बेतहर होता, क्योंकि मुंबई से उतर कर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही अपहरणकर्ता उसके पीछे लग गए थे।

सुनील पाल से कनेक्शन आया सामने

कॉमेडियन अपहरण कांड में मास्टर माइंड बताए जा रहे लवीपाल का फिल्म स्टोरों खासतौर से सुनील पाल से भी कनेक्शन अब सामने आ गया है। बकौल पुलिस लवीपाल उर्फ सुशांत ही नहीं, बल्कि पूर्व सभासद सार्थक उर्फ रिक्की की भी कलाकारों से नजदीकियां रही हैं। साल 2018 में उसने म्युजिकल नाइट करायी थी, जिसमें कायनात अरोरा को बुलाया गया था।

यही से बॉलीवुड के कलाकारों से संपर्क का सिलसिला शुरू हुआ। लवीपाल ने कलाकारों से संपर्क साधा। लवीपाल पत्नी के साथ सुनील पाल की फिल्म कॉफी विद अलोन के प्रमोशन में भी शामिल हुआ था। अक्सर लवीपाल मुंबई आता जाता रहता था। गिरफ्तार होने के बाद लवीपाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कॉफी विद अलोन में उनका सात लाख रुपये लगा है।

मेरठ पुलिस की फजीहत

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड ने मेरठ पुलिस की फजीहत कराकर रख दी। सुनील पाल व मुश्ताक खान अपहरण कांड के मास्टर माइंड लवीपाल समेत दोनों का अपहरण एक ही गिरोह ने अंजाम दिया था, लेकिन धरपकड़ के मामले में बिजनौर पुलिस के हाथों मेरठ पुलिस लगातार पिछड़ती चली गयी। एक को अपवाद मान लिया जाए तो पूरे केस के खुलासे का श्रेय बिजनौर पुलिस को मिला।

अपहरण कांड के फरार आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

सिने कलाकर मुश्ताक खान व कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड में शामिल फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अब तक लवीपाल समेत नौ को जेल भेज चुकी है। फरार आरोपी शुभम मुख्य आरोपी के मौसेरे भाई की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी। मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया था। उधर, दूसरे आरोपी अंकित पहाड़ी ने बिजनौर थाने में सरेंडर कर दिया था। साथ ही योगी से यूपी पुलिस से बचा की गुहार लगाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मुख्य आरोपी लवीपाल अपने साथी सार्थक चौधरी के साथ मिलकर फिल्म अभिनेताओं के अपहरण का प्लान तैयार करते थे। अपहरण कांड का मुख्य अपहरण कांड करने के बाद अपने साथियों के साथ जम्मू वैष्णो देवी के दर्शन करने गया था। आरोपी ने फिल्मों में भी पैसे लगा रखे थे। आरोपी फरारी में तीन राज्य घूमता रहा आरोपी होटलों में रहा। मोबाइल की लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा देता रहा। हास्य कलाकार मुश्ताक खान व सुनील पाल का अपहरण एक ही गिरोह ने किया था।

हास्य कलाकार मुश्ताक खान का अपहरण करने के बाद बिजनौर मुख्य आरोपी के घर रोका था। आरोपी लवीपाल ने अपहरण कांड में शामिल गाड़ी दिल्ली के पार्क में छोड़ दी थी। मेरठ पुलिस ने अर्जुन को मुठभेड़ में दबोच लिया था। मुख्य आरोपी अपने मौसेरे भाई शुभम व आकाश उर्फ गोला के साथ पंजाब, उत्तराखंड में घूमता रहा। मुख्य आरोपी अपने साथी में अपनी अग्रिम जमानत लेने के लिए हाईकोर्ट की शरण में भी गया था। मुख्य आरोपी ने वकील से बिजनौर सीजेएम कोर्ट में भी प्रार्थना पत्र समर्पण करने के लिए लगाया था।

बाद में प्रार्थना पत्र वापस ले लिया था। आरोपी पैसे की व्यवस्था उसकी प्रेमिका ने कर दी थी। उधर, दूसरे एक आरोपी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। दूसरे अंकित पहाड़ी आरोपी ने थाने में पहुंचकर हाथ जोड़कर कह रहा है कि योगी जी यूपी पुलिस से मुझे बचा दो। उधर, हास्य कलाकार मुश्ताक ने वाट्सऐप पर मैसेज भेज कर बिजनौर पुलिस का धन्यवाद किया। उधर, बिजनौर पुलिस ने नौवें आरोपी को भी बिजनौर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img