Saturday, September 28, 2024
- Advertisement -

डिमांड बढ़ी तो हांफने लगा बिजली सिस्टम

  • अंधाधुंध बिजली कटौती से छलक सकता है लोगों के सब्र का पैमाना
  • बेगमपुल समेत कई इलाकों में जबरदस्त बिजली कटौती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में बिजली की डिमांड बढ़ी तो जनपद में पीवीवीएनएल का सप्लाई सिस्टम हांफने लगा। एकाएक ट्रांसफार्मरों में आग और हाइटेंशन वायर टूटने की घटनाओं में इजाफा होने लगा। दो दिन से बेगमपुल इलाके की हालत खराब है। बेगमपुल बिजलीघर में बड़ा फाल्ट होने से मंगलवार और बुधवार दो दिन से हालात बद से बदतर हो गए हैं। इससे सटे पीएल शर्मा रोड, तिलक रोड, बेगमपुल व सोतीगंज मार्केट तथा आबूलेन पर इनवर्टर बोल गए हैं।

एक तो जानलेवा गर्मी उस पर जनरेटर का शोर लोगों को बीमार करने के अलावा कुछ नहीं कर रहा है। हालांकि अब जनरेटर बहुत कम रह गए हैं, ज्यादातर के यहां इनवर्टर हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि इनवर्टर चार्ज करने के लिए भी तो बिजली मिलनी चाहिए, जब बिजली आएगी ही नहीं तो फिर इनवर्टर कैसे चार्ज होगा? बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती से क्षेत्र के व्यापारियों में जबरदस्त नाराजगी है। उन्होंने इसको लेकर जेई से भी बात की, लेकिन हालात में कुछ भी सुधार नहीं हो पा रहा है।

अब तो इस इलाके के व्यापारी बिजली अफसरों के खिलाफ सड़कों पर उतरने की बात कहने लगे हैं। हालात संभालना व लोगों का समझाना मुसीबत बन गया है। लोगों की भी गलती नहीं एक तो गर्मी उस पर बिजली की अंधाधुंध कटौती, करें भी तो क्या करें। दरअसल, हुआ ये कि मई का पहला पखवाड़ा बीतने के बाद एकाएक आयी भीषण गर्मी में मेरठ में बिजली की डिमांड दोगुनी हो गई है। आलम ये है कि शहर से देहात तक कई-कई घंटे की कटौती की जा रही है। देहात के इलाके में सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं।

कहीं जर्जर तार डैमेज हो रहे हैं तो कहीं केबल बॉक्स तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं या खराब हो रहे हैं। भीषण गर्मी से लोग पसीना-पसीना हैं और रही सही कसर कटौती ने पूरी कर दी है। मेरठ में बिजली की डिमांड बढ़कर 1100 मेगावाट हो गई है। गर्मी से बेहाल हाल लोगों के सब्र का पैमाना कभी भी छलक सकता है। जगह-जगह ट्रांसफार्मर फूंक रहे हैं। बिजली संकट को लेकर एक दिन पहले आम आदमी पार्टी भी प्रदर्शन कर चुकी है।

शिकायत सुनने के बजाए उपभोक्ताओं से अभद्रता

बिजली संकट को लेकर उपभोक्तों की शिकायतें सुनने के बजाए बिजलीघर पर मौजूद स्टॉफ अभद्रता कर रहा है। ऐसा ही मामला नौचंदी बिजलीघर का है, जिसको लेकर व्यापार संघ व भाजपा के नेता गढ़ रोड रंगोली मंडप पर पहुंचकर एक्सईएन से मिले। वहीं, दूसरी ओर बिजली कटौती को लेकर बड़ी मार सदर क्षेत्र के लोगों पर पड़ रही है। सदर व्यापार मंडल के अमित बंसल ने बताया कि बीते तीन दिनों से हालत ज्यादा खराब हैं। न दिन को चैन है ना रात को राहत है। अघोषित कटौती का बुरा असर अब कारोबार पर भी पड़ने लगा है। जानलेवा गर्मी में आबूलेन व बोम्बे बाजार तथा सदर में जो भी ग्राहक खरीदारी को पहुंचते हैं

09 21

वो जब दुकान में घुटन, उमस और गर्मी महसूस करते हैं तो बगैर खरीदारी के बाहर निकल जाते हैं। दुकान में ऐसी होते हुए भी लाइट ना होने की वजह से दुकानदार एयर कंडीशन चला नहीं पाता। ग्राहक ऐसी गर्मी में उसी दुकान पर जाना पसंद करत हैं, जहां एयर कंडीशन चल रहा हो। केवल बाजार ही नहीं बल्कि घरेलू सप्लाई भी बीते तीन दिन से बुरी तरह प्रभावित है। एक तो जानलेवा गर्मी उस पर बिजली की अघोषित कटौती ने जीवना मुहाल कर दिया है। सदर के टंकी मोहल्ला व बेगमपुल बिजलीघर से इस एरिया में सप्लाई की जाती है।

एसएसओ पर गंभीर आरोप

नौचंदी थाना के चित्रकूट कालोनी में रहने वाले भाजपा नेता व व्यापार संघ महामंत्री अंकुर गोयल खंदक बिजली न आने की शिकायत करने को जब नौचंदी स्थित बिजलीघर पर पहुंचे तो आरोप है कि वहां मौजूद एसएसओ ने उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने इसकी वीडियो भी बना ली। अंकुर गोयल ने बताया कि साक्ष्यों के साथ घटना की जानकारी उन्होंने एक्सईएन रंगोली मंडप से की। एक्सईएन ने अपनी जांच में भी एसएसओ नौचंदी को दोषी माना है। अंकुर गोयल ने बताया कि बिजली संकट के चलते चित्रकूट कालोनी और आसपास के क्षेत्र का बुरा हाल है।

सुपरवाइजर और दो मीटर रीडर बर्खास्त, एफआईआर

मीटरों से छेड़छाड़ मामलों को लेकर पीवीवीएनएल सख्त हैं। उन्होंने एक सुपरवाइजर व दो मीटर रीडरों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गई है। एफआईआर में सुपरवाइजर व मीटर रीडर के साथ उपभोक्ता को भी आरोपी बनाया गया है। बिलिग संस्था मैसर्स क्वैस कोर प्राइवेट लिमिटेड के मीटर रीडर अंकुर व अजयपाल एवं सुपरवाइजर नरवेन्द्र कुमार द्वारा उपभोक्ता असलम अली पुत्र रफीक निवासी बुरावली, थाना रहरा जिला अमरोहा, में बिना विभागीय स्वीकृति के मीटर बदलकर, स्वीकृत मीटर के स्थान पर दूसरा मीटर लगाकर, विभाग को राजस्व हानि पहुंचाने पर उक्त दोनों मीटर रीडरों व सुरपरवाइजर को बर्खास्त किया गया है।

सेवा मुक्त अंकुर व अजयपाल एवं नरवेन्द्र कुमार 33/11 केवी उपकेन्द्र बुरावली के क्षेत्र में मीटर रीडिंग का कार्य करते थे। प्रकरण मे मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर द्वारा उपभोक्ता असलम अली के कमर्शियल संयोजन पर लगे मीटर को, बिना विभागीय स्वीकृति के, बदलकर नया मीटर लगा दिया गया। उपभोक्ता के संयोजन से उतारे गये मीटर की परीक्षणशाला में हुए परीक्षण की आख्या प्राप्त होने पर, अवलोकन किया गया तो पाया गया कि इस मीटर की परीक्षणशाला में टेस्टिंग हुई है और उपभोक्ता द्वारा इस मीटर में छेड़छाड़ कर, मीटर को धीमा कर, विद्युत चोरी की गयी है,

जिससे विभागीय राजस्व की हानि हुई है। बिलिंग संस्था के उपरोक्त मीटर रीडरों एवं सुपरवाइजर द्वारा, बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना, यह मीटर बदलकर, स्वीकृत मीटर के स्थान पर दूसरा मीटर लगाकर, विभाग को हांनि पहुंचायी गयी है। उपभोक्ता असलम अली के विरुद्ध धारा 135 व बिलिंग संस्था के अंकुर व अजयपाल एवं नरवेन्द्र कुमार के विरुद्ध धारा 136 के अधीन प्राथमिकी दर्ज करायी करायी गयी है।

इस संबंध में प्रबन्धन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि मीटर मे छेड़छाड़ कर विभाग को राजस्व हानि पहुंचाने वाले मीटर रीडर, मीटर बदलने के लिए लगाये गये काट्रेक्टर एवं बिलिंग एजेन्सियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाऐगी तथा किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर, मीटर रीडर, मीटर बदलने हेतु लगाये गये काट्रेक्ट एवं संबंधित बिलिंग एजेंसी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के अधीन, कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा मीटर रीडर व बिलिंग एजेंसी दंडित होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुभारती मेडिकल कॉलेज में 30 सितंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: सुभारती मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी...

Chhattisgarh NEET UG Round 2: जारी हुआ छत्तीसगढ़ नीट यूजी राउंड 2 के लिए सीट आवंटन,ऐसे देखें अपना रिजल्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Vastu Tips: अगर आपके भी घर में विराजित है तुलसी का पौधा, तो रखें इन बातों का खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img