Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

आखिर कब बंद होगा डीजे का शोर?

  • बढ़ गया ध्वनि प्रदूषण, हर साल बढ़ता जा रहा शोर, बढ़ रही परेशानी

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: आखिर डीजे का शोर कब बंद होगा? यह बंद होने के बजाये और तेज बज रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर जो प्रशासन की तैयारी वह सब धरी की धरी रह गई। बड़े-बड़े डीजों के शोर से ध्वनि प्रदूषण 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गया। ध्वनि प्रदूषण सामान्य दिनों में भी शहर में बढ़ा रहता है, लेकिन एक सप्ताह तक चली कांवड़ यात्रा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कांवड़िये बड़े-बड़े डीजे लेकर पहुंचे और तेज आवाज में डीजे बजाये।

जिस कारण से स्थानीय लोगें को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट पर गौर करे तो शहर में 30 से 40 प्रतिशत तक अधिक ध्वनि प्रदूषण हुआ है, जोकि खतरनाक है। अगर आगे भी यही हाल रहा तो आने वाले समय में और भी दिक्कत होगी।

08 17

वहीं, इस संबंध में प्रदूषण अधिकारी भुवन प्रकाश यादव का कहना है कि डीजे का शोर हर साल बढ़ रहा है। जिस कारण से कांवड़ यात्रा में ध्वनि प्रदूषण बढ़ जाता है। इसका बढ़ना सही नहीं है। इस बार भी कांवड़ यात्रा बड़े स्तर पर निकली है, बड़े डीजे लगे हुए थे। जिस कारण से ध्वनि प्रदूषण मानक से अधिक दर्ज किया गया।

फेल होती है रणनीति

कांवड़ यात्रा से पहले लखनऊ से लेकर उत्तराखंड तक अधिकारी रणनीति बनाते हैं कि बड़ी डीजे वाली कांवड़ नहीं जाने देंगे, लेकिन हर बार रणनीति फेल हो जाती है, जो आदेश दिए जाते हैं, वह सब डीजे के शोर में दब जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ 50 से अधिक डीजे संचालकों को नोटिस दिए गए, लेकिन हुआ कुछ नहीं पिछले सालों की तुलना में इस बार भी अधिक बड़े डीजे लेकर कांवड़ लेने पहुंचे। इसके शोर आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ये रहा रात में शोर

  • आबूलेन 98.5 व्यवसायी
  • कैंटोनमेंट हॉस्पिटल 72.2
  • बेगमब्रिज 85.1

ये रहा दिन में शोर

  • आबूलेन 97.8
  • कैंटोनमेंट हॉस्पिटल 68.4
  • बेगम ब्रिज 71.9
  • मानक: व्यवसायिक में मानक 65, रेजीडेंस में 55, सेसेटिव में मानक 50 है। यह डीसीबल में दर्ज किए गए हैं।

अगले 24 घंटे फिर से बरसेंगे मेघा

उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहाल हो गए। बढ़ती उमस से मौसम में फिर बदलाव के संकेत हैं। अगले 24 घंटे में फिर से बारिश के संकेत मौसम में बने हुए हैं। उमस का प्रकोप कम होने पर ही मौसम में हल्का परिवर्तन होगा और बारिश से लोगों को निजात मिलेगी। हालांकि मंगलवार को आसमान में काले बादल जरूर छाए रहे। बढ़ती उमस के कारण लोगों का जीना दुभर हो गया है। आने वाले दिनों में फिर से मौसम में बदलाव होगा।

जिसके कारण अगले 24 घंटे में बारिश होगी। कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डा. यूपी शाही का कहना है कि अगले 24 घंटे फिर से बारिश होगी। बारिश के कारण लोगों को फिर से परेशानी झेलनी पड़ेगी। बढ़ती उमस के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। उमस का प्रकोप कम होने के बाद थोड़ी राहत लोगों को मिलेगी। मंगलवार को दिनभर उमस के कारण लोग पसीना-पसीना रहे।

09 19

विद्युत कटौती की बदहाली भी लोगों को परेशान करते हुए नजर आई। लोग इस उमस भरी गर्मी में एसी और कूलर का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। राजकीय मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 94 एवं न्यूनतम आर्द्रता 89 प्रतिशत दर्ज की गई।

महानगर में प्रदूषण का स्तर अच्छा

प्रदूषण का स्तर भी इस समय बेहद अच्छा चल रहा है। महानगर में प्रदूषण इस समय अच्छी स्थिति में है। क्योंकि बारिश होने के कारण प्रदूषण में कमी आई है और प्रदूषण बेहतर अच्छा और नियमित माना जा रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। प्रदषण के बढ़ने के कारण अक्सर सांस के मरीजों को अत्यधिक परेशानी होती है।

जिसके चलते लोेगों को चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है। इन शहरों में प्रदूषण का स्तर मेरठ में 62, बागपत में 73, गाजियाबाद में 99, मुजफ्फरनगर में 105 दर्ज किया गया। जबकि मेरठ के इन स्थानों पर प्रदूषण का स्तर पल्लवपुरम में 60, जयभीमनगर में 42, गंगानगर में 82 दर्ज किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: दिशा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे जयंत चौधरी

जनवाणी संवाददाता | बागपत: जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की...

Bijnor News: फावड़े से काटकर युवक की हत्या, मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img