Home Uttar Pradesh News Meerut कहां गए ‘रखवाले’…पुलिस चौकियों पर लटके ताले

कहां गए ‘रखवाले’…पुलिस चौकियों पर लटके ताले

0
  • जागते रहो, पुलिस कर्मी सो रहे हैं, शहर की कई चौकियों से पुलिस कर्मी नदारद, कप्तान के आदेश को उड़ा रहे हवा में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर…यह स्लोगन थानों और चौकियों की दीवारों के साथ पुलिस की गाड़ियों पर लिखा मिल जाएगा, लेकिन इस पर खाकी कितना अमल करती है, ये तस्वीरें गवाह हैं। रात में पुलिस चौकियों पर ताले लटके हैं और शहर के ‘रखवाले’ नदारद हैं। गुरुवार को शहर की कई पुलिस चौकियों का हाल देखकर लगा कि रामराज आ गया है।

प्रस्तुत है जनवाणी पड़ताल की एक रिपोर्ट.. एक तरफ कप्तान डा. विपिन ताडा क्षेत्र में हो रही गोकशी को लेकर सख्त है। उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने पर खिवाई पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया है। वहीं, एसएसपी के सख्त एक्शन को लेकर शायद शहर में पुलिस कर्मी अब भी लापरवाह बने हुए हैं। जिले में बढ़ते अपराधों से आमजन के सुकून में खलल पड़ रहा है। फायरिंग, चेन-स्नेचिंग, लूट, जानलेवा हमला एवं चोरी जैसी घटनाएं हर दिन हो रही है।

वहीं, तेजी से बढ़ी आपराधिक घटनाएं इस बात का प्रमाण है कि पुलिस व्यवस्था में कहीं न कहीं झोल है। कोई घटना हो जाए तो फरियादियों को चौकी के बजाय थानों पर जाकर शिकायत करनी पड़ती है। इसके बाद थानेदार के निर्देश पर चौकी प्रभारी देरी से मौके पर पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों में पुलिस की इस कार्यशैली पर आक्रोश है। गुरुवार देर रात जनवाणी टीम द्वारा शहर में किए गए भ्रमण से इसका खुलासा हुआ।

जनवाणी फोटोग्राफर की पड़ताल में शहर की कई पुलिस चौकी पर सन्नाटा पसरा था। जिसमें घंटाघर समय: 10:40, पटेल नगर समय: 10:46, जाटव गेट समय: 11:05, बच्चा पार्क चौराहा समय: 10:45, बेगम ब्रिज रोड चौराहा समय: 10:50 बजे, किशनपुरी समय: 10:57 पुलिस चौकी पर ताले लगाकर पुलिसकर्मी जाने कहां गायब रहे। जबकि शहर में रोजाना हो रही चोरी छीनाझपटी की वारदातों के बाद भी पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला पा रही है। नतीजतन गत रात को जहां शहर की कई दुकानों के ताले तोड़ लिए गए हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस कर्मी लापरवाह बने हुए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version