Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutइस मिट्टी खनन के लिए जिम्मेदार कौन?

इस मिट्टी खनन के लिए जिम्मेदार कौन?

- Advertisement -
  • अवैध मिट्टी खनन में चल रहा सेटिंग का बड़ा खेल, अधिकारी मौन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मिट्टी का अवैध खनन व्यापक स्तर पर जनपद में चल रहा हैं। मिट्टी खनन में सेटिंग का खेल चल रहा हैं। ‘जनवाणी’ की टीम आउटर रिंग रोड के निर्माण कार्य को देखने के लिए हापुड़ रोड स्थित अलीपुर और उसके आसपास पहुंची तो सैकड़ों बीघा जमीन का सीना खनन माफिया ने चीर दिया। दस से पन्द्रह फीट गहरे गड्ढे खेतों में जेसीबी मशीन से खनन की जा रही हैं। एक-दो खेत में नहीं, बल्कि सैकड़ों बीघा जमीन में ये मिट्टी खनन चल रहा हैं।

यहीं पर एनएचएआई का मिट्टी डालने का काम चल रहा हैं, जिसको देखकर लगा कि एनएचएआई के लिए मिट्टी खनन की जा सकती हैं, लेकिन पूछताछ करने पर पता चला कि मिट्टी खनन यहां एनएचएआई ने नहीं कराया, बल्कि कुछ प्राइवेट लोग मिट्टी खनन कर रहे हैं। दिन ढलते ही ये लोग सक्रिय हो जाते हैं तथा इसके बाद पूरी रात मिट्टी खनन चलता हैं। कई बार दिन के उजाले में भी मिट्टी खनन करने से ये लोग नहीं डरते।

11 14

इनके खिलाफ खनन अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिला खनन अधिकारी की मिट्टी का जो अवैध खनन हो रहा है, उसे रोकने की बड़ी जिम्मेदारी हैं, लेकिन जिम्मेदार ही जब आंख मूंदे बैठे है तो फिर मिट्टी के अवैध खनन को कौन रोकेगा? ये भी बड़ा सवाल हैं। मिट्टी खनन प्राइवेट व्यक्ति सेटिंग से कर रहे हैं, जिसके चलते कोई दहशत इनमें नहीं हैं। हापुड़ रोड हाइवे से सटकी अलीपुर में ही एक बड़ी कॉलोनी विकसित की जा रही हैं, जिसमें वर्तमान में मिट्टी का भराव चल रहा हैं।

ये मिट्टी का भराव नहीं तो जिला खनन अधिकारी को दिख रहा है, नहीं मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों को। क्योंकि अवैध कॉलोनी विकसित करने की नींव रखी जा रही है मिट्टी भराव कर। जिम्मेदार क्यों आंखें बंद किये हैं? किसान ने भी खेत से मिट्टी उठाने की कोई अनुमति नहीं ले रखी हैं। मिट्टी खनन करने वाले ये लोग पहले बसपा और सपा सरकार में भी ये धंधा करते थे। अब भाजपा की सरकार में भी अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं। इनका अवैध मिट्टी खनन का काम, सरकारी सिस्टम भी नहीं रोक पाया हैं।

उधर, लोहिया नगर के इंस्पेक्टर कृष्णपाल का मिट्टी के अवैध खनन को लेकर कहना है कि मिट्टी खनन रोकने की जिम्मेदारी जिला खनन अधिकारी की हैं। जब मिट्टी का अवैध खनन जिला खनन अधिकारी ही नहीं रोक रहे हैं तो वो कैसे रोक सकते हैं? ये जिम्मेदारों का जवाब हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस का भी मिट्टी का अवैध खनन करने वालों को संरक्षण मिल रह हैं, जिसके चलते मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments