Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

क्रोम होटल पर कार्रवाई क्यों नहीं?

  • साजिश में प्रबंधन भागीदार, मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि, युवती के परिजनों को जान का खतरा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर क्रोम होटल में दुष्कर्म का आरोप है। अब जांच इस बात के सुबूत मिले हैं कि वारदात वाले दिन दानिश और पीड़ित युवती क्रोम होटल में ही थे। इसके अलावा क्रोम होटल के प्रबंधन पर आरोप है कि वारदात वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज और एंट्री रिकॉर्ड भी गायब कर दिए हैं। ऐसे में पुलिस क्रोम होटल पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है जबकि पर्याप्त साक्ष्य पुलिस को मिले हैं जिससे यह साबित हो रहा है कि क्रोम होटल प्रबंधन और अखलाक परिवार की मिलीभगत से सुबूत नष्ट किए जा रहे हैं।

शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दिल्ली की जिस हिंदू युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पीड़ित युवती ने शाहिद अखलाक के परिजनों से जान का खतरा बताया है। युवती का आरोप है कि उस लगातार समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।

17 30

वैसे पीड़ित युवती को दिल्ली में सुरक्षा दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि दानिश अखलाक के खिलाफ पर्याप्त सुबूत हैं। अब इसको चार्जसीट में जोड़ने का काम किया जा रहा है। एक बात स्पष्ट हो चुकी है कि युवती के सभी आरोपों के सुबूत मिलने से अखलाक परिवार की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।

दानिश व युवती की मोबाइल लोकेशन क्रोम होटल

दानिश अखलाक और पीड़ित युवती की मोबाइल लोकेशन भी वारदात वाले दिन यानि 22 अगस्त को दोपहर 2 बजकर पांच मिनट से पांच बजकर 30 मिनट तक क्रोम होटल की रही है। पुलिस दोनों की कॉल डिटेल को भी जांच का हिस्सा बना ली है। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल आरोपी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। पुलिस अपने आधार को मजबूत करने जुटी है ताकि आरोपी के विरुद्ध? अधिक से अधिक साक्ष्य मिल सके।

क्रोम होटल से सीसीटीवी फुटेज, एंट्री रिकार्ड गायब

पुलिस को जब यह पता चल गया है कि क्रोम होटल का प्रबंधन पूरी तरह से दुष्कर्मी के आरोपी पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक के साथ मिलकर सुबूत मिटाई है। पुलिस को जांच में स्पष्ट रूप से पता चल गया है कि क्रोम होटल के अंदर की सीसीटीवी की फुटेज के साथ एंट्री रिकार्ड भी गायब कर दी गई है। इसके बाद भी क्रोम होटल को पुलिस सीज क्यों नहीं कर रही है। फिल?हाल पुलिस ने बाहर के कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ली है। साथ ही काशी टोल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस चेक कर रही है।

दरअसल, इस पूरे मामले में दानिश अखलाक को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। सोमवार को पुलिस सुरक्षा के बीच पीड़िता मेरठ में 164 सीआरपीसी के बयान देने पहुंची। पीड़िता ने बयानों में दानिश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। लगभग 45 मिनट तक पीड़िता कोर्ट में रही। 22 अगस्त को होटल क्रोम में अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बताई। दानिश से दोस्ती से दुष्कर्म की हर बात पीड़िता ने कोर्ट में बताया है। सीओ शुचिता सिंह पीड़िता को लेकर कोर्ट पहुंची। बयानों के बाद पीड़िता को सुरक्षा के बीच दिल्ली भेजा गया।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img