जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर आने वाले विधानसभा और लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर कहा कि बसपा पार्टी चार राज्यों में अकेले चुनाव लडे़गी। उन्होंने आगे कहा कि बसपा अनवरत संघर्षरत है इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील है कि कोई भी फेक न्यूज न चलाए प्लीज़।
BSP chief Mayawati tweets, "NDA and INDIA alliances comprises mostly of parties that are anti-poor, casteist, communal, pro-rich against whose policies BSP has always fought. So, there is no question of contesting the election by forging an alliance with them…" pic.twitter.com/xV3i9W2XY0
— ANI (@ANI) August 30, 2023