- Advertisement -
नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सावन माह में पड़ने वाला हर व्रत और तिथि बहुत खास माना जाता है। इस माह में पूर्णिमा का अत्याधिक महत्त्व होता है। इस बार सवान की अंतिम पूर्णिमा 31 अगस्त यानि कल है।
कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर हमेशा कृपा बनी रहती है। पूर्णिमा के दिन दान करना शुभ माना जाता है और पापों के मुक्ति मिलती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन पूर्णिमा के दिन कौन कौन से काम नहीं करने चाहिए…
सावन पूर्णिमा के दिन भूलकर भी ना करें ये काम
-
कहा जाता है कि सावन पूर्णिमा के दिन देर रात तक नहीं सोना चाहिए। इस दिन जल्दी उठकर स्नान इत्यादि के निवृत होकर भगवान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
-
सावन पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन, लहसुन-प्याज, मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पाप लगता है।
-
ऐसा कहा जाता है कि सावन पूर्णिमा के दिन किसी का भी निरादर ना करें। इसके अलावा अगर कोई पूर्णिमा के दिन घर आए तो उसे खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए।
-
सावन पूर्णिमा के दिन काले रंग का वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। मान्यता है कि इससे जीवन में नकारात्मकता आती है। इस दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ है। ऐसे में इस दिन वस्त्रों के रंगों का खास ख्याल रखें ताकि कुछ अशुभ ना हो।
-
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन पूर्णिमा के दिन बाल और नाखून काटने से परहेज करना चाहिए।
- Advertisement -