Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

हरि सिंह ढिल्लों को जिताने के लिए राजा भारतेन्दु मैदान में

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर शिक्षकों से वोट देने की अपील कर रहे हैं।

मंगलवार को राजा भारतेंद्र सिंह अमर सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे और वहां मौजूद शिक्षकों को बताया कि कॉलेज के संस्थापक स्व. मलखान सिंह का उन्हें सैदेव आशीर्वाद रहा। राजा भारतेंद्र सिंह को शिक्षकों और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भाजपा MLC प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया।

68 2

इसके अलावा दहिया पब्लिक हाई स्कूल के संस्थापक और प्रधानाचार्य कामेन्द्र उनके साथ चुनाव प्रचार में रहे। सलेकचंद विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य ने करोना काल में विद्यालयों की समस्या पर प्रकाश डालते हुए हमें मतदान विचार के अनुकूल होने और चुनावी सक्रियता से अवगत करवाया। सभी अध्यापकों ने हॉल में बैठक करवाई और काफ़ी लम्बी वार्ता की।

सभी शिक्षक भाजपा की नीति, नेतृत्व और प्रत्याशी के पक्ष में मत-दान करने के लिए सहमती जतायी। इसके बाद राजा भारतेंद्र सिंह ने सभी को आश्वासन दिया है कि हरि सिंह ढिल्लों शिक्षक हित के लिए काम करेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, दीपक, कुमारपाल, जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश एवं जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू भी महामंत्री जितेंद्र पाल, मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

PM Modi पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, चार देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक...

Earthquake: भूकंप से डरा उत्तर भारत, झज्जर बना केंद्र, दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में दहशत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश...
spot_imgspot_img