- महिला की हालत गंभीर, महिला का पति घर पर पहुंचा तो पत्नी ने घटना के बारे में जानकारी दी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने पड़ोसी महिला को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला ने आरोपी की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी ने पोल खुलने के डर से महिला को जहर देकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इसके बाद वह फरार हो गया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
महिला का पति घर पर पहुंचा तो पत्नी ने उसे घटना के बारे में जानकारी दी। पति ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। महिला मौत और जिंदगी से जूझ रही है। वहीं, पीड़ित पति ने आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना किठौर थाना क्षेत्र की है।
जहां एक पड़ोसी ने मंगलवार को पड़ोस में रहने वाली महिला को घर में अकेली देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को इसलिए जहर भी पिला दिया कि उसकी घिनौनी हरकत की पोल ने खुल जाए। पीड़ित महिला के पति ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में भर्ती महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
कचरी व्यापारी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने कचरा व्यापारी के मकान पर धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शालीमार गार्डन गली नंबर-8 निवासी अकील अहमद कचरी का कारोबार करता है। अकील का आरोप है कि अहमदनगर गली नंबर-10 का रहने वाले छोटा उससे एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। कचरी कारोबारी ने आरोपी को रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपी मंगलवार रात दर्जनभर बदमाशों को लेकर कचरी कारोबारी के घर पर पहुंच गया। सभी बदमाशों के हाथों में अवैध हथियार थे, घर पर पहुंचते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
जिसके चलते मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल पनप गया। मोहल्ले के लोग घरों में घुस गए और गेट बंद कर लिए। इस दौरान बदमाश कचरी कारोबारी के घर में घुस गए और कचरी कारोबारी सहित उसके परिवार की महिलाओं से मारपीट करने लगे। किसी तरह परिवार के लोग मकान की छत पर पहुंचे और बदमाशों पर पथराव कर दिया। इस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से कारतूसों के खोखे बरामद कर लिए हैं और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बर्थडे पार्टी में डीजे बजाने के विरोध पर दो पक्ष भिड़े
मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में देर रात बर्थडे पार्टी में डीजे बजाने का विरोध करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। काशीराम कॉलोनी में बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक युवक बेटे का जन्मदिन मना रहा था। जिसमें काफी लोग नशे में धुत होकर डीजे पर डांस कर रहे थे। पड़ोस में रहने वाले युवक ने डीजे की तेज आवाज का विरोध किया। जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
टीपीनगर पुलिस ने कार चोरी के बदमाश दबोचे
मेरठ: टीपी नगर पुलिस ने कार चोरी करने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया। टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम के सामने से एक कार चोरी हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें दो युवक कार चोरी करते हुए कैद हो गए। पुलिस ने इसके साथ 200 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। जहां पर कार समर गार्डन लिसाड़ी गेट स्थित एक मकान में जाती हुई दिखी।
इसके बाद पुलिस ने कार चोरी करने वाले की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने पहले सरफराज पुत्र मोइजुद्दीन समर कॉलोनी को दबोचा। इसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र पुत्र जयपाल को गिरफ्तार किया। उनके साथी अमीरुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन, फारुख पुत्र खुरसैद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक ईको कार, एक कार का इंजन व अन्य पाटर्स बरामद किए हैं।
लिसाड़ी गेट पुलिस ने बरामद किया पटाखों का जखीरा
मेरठ: लिसाड़ी गेट पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करते हुए वहां पर रखे लाखों रुपये के पटाखे पकड़े। पुलिस ने वहां से अरुण जैन पुत्र वसंत लाल निवासी 19 भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी को मदर डेयरी से 10-20 कदम आगे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सारे पटाखों को कब्जे में लेकर सील कर दिए।