- चेन्नई से गांजा लाकर जवाहर नगर में बेचती थी आरोपी महिला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चेन्नई से तस्करी करके गांजा लाकर जवाहर नगर में पुड़िया बनाकर बेचने वाली महिला को कंकरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 2.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। महिला को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दैनिक जनवाणी ने जानकारी दी थी कि जवाहर नगर देश का सबसे बड़ा ड्रग हब बन गया है। इस मोहल्ले के बच्चों से लेकर महिलाएं खुलकर गांजा, चरस और स्मैक बेचने का धंधा कर रही है।
पुलिस आये दिन छापेमारी करती है, लेकिन वो कार्रवाई खानापूर्ति में ही तब्दील होकर रह जाती है। पुलिस ने बताया कि रोहटा रोड जवाहरनगर में कई दिनों से महिला मीना द्वारा गांजा बेचने की सूचना मिल रही थी। पुलिस महिला तस्कर मीना की तलाश में लगी हुई थी। सोमवार को भी मीना गांजे को आर्डर पर देने के लिए जा रही थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां शोभापुर जाने वाले रास्ते पर काली माता मंदिर के पास से उसे पकड़कर 2.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पूछताछ में महिला तस्कर के कई रिश्तेदारों को तलाश किया जा रहा है, जो चेन्नई से गांजा तस्करी कर लाते हैं। पुलिस महिला को पकड़ कर थाने ले आई। सोमवार को पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पूछताछ में बताया गया कि महिला का जब भी कोई नाते-रिश्तेदार चेन्नई से आता है, वह वहां से खाने के टिफिन और छोटे बैग में गांजा रखकर लाते हैं। उसके बाद गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उसे आर्डर पर आसपास के क्षेत्र में तस्करी करते हैं।
सरधना में व्यापारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
सरधना: क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सरधना के एक व्यापारी से कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को हत्या की धमकी दी गई है। नगर के बूढ़ा बाबू मोहल्ला निवासी मुनेंद्र कुमार पुत्र गिरवर व्यापारी है।
बीती तीन जून को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। दूसरी ओर से बोलने वाले ने खुद को कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा गैंग का सदस्य बताया। उसने व्यापारी से बीस लाखर रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर दो दिन में उसके पुत्र गर्व कुमार की हत्या की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद से व्यापारी परिवार दहशत में है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर मोबाइल रिकॉडिंग सुनाते हुए घटना से अवगत कराया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले को मीडिया से भी छुपाकर रखा। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। इस संबंध में सीओ आरपी शाही का कहना है कि एक व्यापारी से रंगदारी मांगी गई है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
दुकानदार के पेटीएम खाते से 30 हजार उड़ाये
मेरठ: गंगानगर के एक दुकानदार के पेटीएम खाते से 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई। दुकानदार का कहना कि उन्होंने किसी से फोन पर बात नहीं की और न ही उनके पास कोई फोन आया। बावजूद इसके दुकान पर बैठे-बैठे ही अपने आप पेटीएम से 30 हजार रुपये का भुगतान हो गया। डी-ब्लॉक गंगानगर निवासी अनुज मनोचा पुत्र धर्मपाल मनोचा की बेगमपुल पर घड़ी की दुकान है।
अनुज ने बताया कि वह रविवार को शाम के वक्त अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी उनके पास दो मैसेज आए, जिसमें 20 हजार व 10 हजार रुपये पेटीएम से भुगतान करने की जानकारी दी गई। पेटीएम के मैसेज को देख अनुज परेशान हो गए। उन्होंने दोनों के मोबाइल नंबरों पर फोन लगाया, लेकिन जवाब नहीं मिला। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने साइबर सेल कार्यालय व गंगानगर थाने पर तहरीर दी है।