जनवाणी संवाददाता |
कोतवाली देहात: रविवार को थाना क्षेत्र के गांव पित्तानेहडी जिया के प्राइमरी स्कूल में महिला शक्ति मिशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि थाना क्षेत्र को छ वीट में बांटा गया है।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
सभी बीट की पुलिस महिला कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र कार्य करेंगी। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि जुल्म को सहना भी एक जुर्म है यदि कोई व्यक्ति किसी युवती अथवा महिला को परेशान करता है तो उसकी शिकायत तुरंत करें|
उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर 112 डायल ,181, 1076, 1090, 102 ,108 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कुछ धाराओ मे परिवर्तन किया गया है किसी महिला को घूर कर देखना भी एक जुर्म है जिसकी शिकायत महिला को तुरंत करनी चाहिए।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे