जनवाणी संवाददाता |
शामली: उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने नव नियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर शिक्षिकाओं की समस्याओं से अवगत कराया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ शामली की जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं ने बीएसए आफिस पहुंचकर नवनियुक्त बीएसए राहुल मिश्रा से भेंट की। शिक्षिकाओं ने बीएसए को गुलदस्ता भेंट किया कर जनपद में आगमन पर स्वागत किया।
साथ ही जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी ने महिला शिक्षिकाओं की एरियर संबंधी, चयन वेतन मान और वेतन संबंधी आदि विभिन्न समस्याओं से भी बीएसए राहुल मिश्रा को अगवत कराया। बीएसए ने शिक्षिकाओं को जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी, संरक्षिका सुवासिनी चौहान, महामंत्री सारिका गर्ग, मंडल उपाध्यक्ष शाइस्ता, मीडिया प्रभारी रेणुका शर्मा, कुसुमलता, राजेश चौधरी, रेशमा अंसारी, कविता, पिंकी, अनुराधा, शबनम आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।